समसामयिकी घटनाक्रम 11 से 15 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 11 से 15 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) मई 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 से 15 जून 2015:
स्टान वावरिंका ने नोवाक जोकोविच को हराकर फ्रेंच ओपन 2015 का पुरुषों का खिताब जीता है । 30 साल के वावरिंका ने 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। यह 2014 आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद उनके कैरियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है।  वे किस देश के है ? – स्विट्जरलैंड के
राष्ट्रपति ने 10 जून 2015 को नया  मुख्य सतर्कता आयुक्त किसे नियुक्त किया ?- श्री के. वी. चौधरी
राष्ट्रपति ने 10 जून 2015 को नया  मुख्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया ? – श्री विजय शर्मा


चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के निर्माता जिनका निधन हाल ही में 12 जून 2015 को हो गया था . उनके द्वारा निर्मित चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को 24 जनवरी 1976 में आम जनता के लिए खोल दिया गया.  उन्हें 1984 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. रॉक गार्डन के निर्माता का नाम क्या है ?  –  नेक चंद सैनी
फ्रैंच ओपन के महिला युगल का फाइनल मुकाबला दो बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स और चेकगणराज्य की लूसी साफारोवा के बीच खेला गया। दो बार इस खिताब को जीत चुकी सेरेना ने फाइनल मुकाबले में साफारोवा को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।  सेरेना का ये कौनसा ग्रैंड स्लैम खिताब है ? – 20वां ख़िताब
केंद्र सरकार ने संदिग्ध गैर सरकारी संगठनों (NGO) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 जून 2015 को कितने गैर सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द कर दिया. इससे अब वे विदेशी धन प्राप्त नहीं कर सकेंगे. लाइसेंस रद्द किये गए संस्थानों में शीर्ष विश्वविद्यालय, सुप्रीम कोर्ट बार ऐसोसिएशन और एस्कोर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट जैसे संस्थान भी शामिल हैं ?  – कुल 4470 NGO
विश्व बैडमिंटन संघ द्वारा 11 जून 2015 को जारी सूची में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गई ?- दूसरे स्थान पर
अमेरिका स्थित फोर्ब्स पत्रिका ने जून 2015 में विश्व के 100 धनी खिलाड़ियों की सूची जारी की. फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी दुनिया के 100 सबसे अमीर एथलीटों की सूची में  भारत का कौनसा  खिलाड़ी (31 मिलियन डॉलर, 23वें स्थान पर) शामिल हैं? – महेंद्र सिंह धोनी
किस देश के सांसदो ने श्री फदली जॉन के नेतृत्व में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्तडॉ. नसीम जैदी से मुलाकात की और  भारत की इलेक्ट्रोनिक मतदान मशीन में गहरी रूचि दिखाई ?  – इंडोनेशिया
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी/ ICC) ने वेस्टइंडीज के किस  पूर्व तेज गेंदबाज को क्रिकेट के हॉल ऑफ फेममें शामिल किया. आईसीसी द्वारा इसकी घोषणा 12 जून 2015 को की गई. वो इस क्रिकेट के विशिष्ट समूह में शामिल होने वाले वेस्टइंडीज के 18वें क्रिकेटर बन गए? –  वेस्ली हॉल
बांग्लाकदेश सरकार ने हाल ही में  स्ववतंत्रता युद्ध सम्मासन किसे दिया?   –  श्री अटल बिहारी वाजपेयी
विनीता बाली को 4 जून 2015 को किस के  निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया,विनीता ने गेन की स्थापना के समय से ही कुपोषण के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व करने वाले जे नायडू का स्थान लिया? – ग्लोबल अलाएंस फॉर इम्प्रुभमेंट न्यूट्रीशन
जितेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर दिल्ली सरकार का नया कानून मंत्री  किसे नामित किया गया. तोमर ने फर्जी डिग्री मामले में अपनी गिरफ्तारी के बाद 9 जून 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था?  -कपिल मिश्रा
असम की ब्रहमपुत्र नदी में स्थित किस  द्वीप को विश्वद धरोहर स्थसल का दर्जा दिलाने के प्रस्ताबव को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रक सरकार ने  हर संभव कदम उठाने  का अस्वासन दिया?  -मंजुली द्वीप
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के किस  अधिकारी  ने 13 जून 2015 को  कैबिनेट सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने श्री अजीत कुमार सेठ का स्थान लिया है?   -श्री प्रदीप कुमार सिन्हा

- विश्व के सात औद्योगिक देशों का 41वां ‘जी-7’ शिखर सम्मेलन 8 जून 2015 को जर्मनी के किस शहर  में संपन्न हुआ.? तथा ‘जी-7’ में कनाड़ा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं.।     -‘अलमू’

- नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ब्रिटिश के किस  वैज्ञानिक ने 10 जून 2015 को मानद प्रोफ़ेसर पद से इस्तीफ़ा दे दिया? और वे  ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में बतौर मानद प्रोफ़ेसर कार्यरत थे।   -टिम हंट

0 comments:

Post a Comment