समसामयिकी घटनाक्रम 16, 17, 18 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 16, 17, 18 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16, 17, 18 जून 2015:
- केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह जी ने गंगातीरी गाय के संरक्षण एवं विकास केन्द्र की आधारशिला आज आराजी लाईन शाहंशाहपुर, वाराणसी में रखी। इस अवसर पर, श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी कई देशी नस्लों के लिए जाना जाता है जैसे मेवाती, केहरीगढ़, पोंवार गाय की नस्लें, भदावरी भैंस की नस्ल।
- ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने 15 जून 2015 को मोबि‍लि‍टी सॉल्यूशन कंपनी लेट्सगोमो (LetsGoMo) लैब्स का अधिग्रहण किया. स्नैपडील ने लेट्सगोमो का अधिग्रहण अपने मोबाइल कॉमर्स बि‍जनेस को मजबूत करने के लि‍ए किया. 

- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2015 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष के तौर पर डेनमार्क के मोगेंस लुकेटॉफ्ट को चुना. डेनमार्क की संसद के स्पीकर लुकेटॉफ्ट आगामी 70वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करेंगे.वह युगांडा के सैम कुटेसा के बाद 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.
- केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के वादे को आगे बढाते हुए मोहब्बत की अदभुत मिसाल ताजमहल परिसर में BSNL ने मुफ्त इंटरनेट सेवा की सुविधा शुरु की है। यानी अब ताजमहल के दीदार के लिये आने वाले पर्यटक ताजमहल परिसर में मुफ्त इंटरनेट सर्फिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे 

- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 'नरेन्‍द्र मोदी मोबाइल ऐप्‍प' प्रारंभ किया। यह एप्लिकेशन श्री नरेन्‍द्र मोदी के रोजमर्रा के कार्यकलापों की जानकारी उपलब्‍ध कराता है।
- पत्रकार और लेखक आकार पटेल एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर जुड़े हैं। पटेल भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के कामकाज के प्रभारी होंगे। लंदन आधारित वैश्विक मानवाधिकार संस्था ने एक बयान में कहा कि संगठन के मुख्य राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिज्ञ और प्रवक्ता के तौर पर वह एमनेस्टी के भारत में स्वतंत्र, प्रभावी और जड़े मजबूत करने के लक्ष्य को दिशा देने का काम करेंगे।
- नरेन्द्र कुमार यादव ने राज्य में चलने वाले टेलिकॉम ऑपरेटर महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) का कार्यभार 8 जून 2015 से संभाल लिया.

0 comments:

Post a Comment