समसामयिकी घटनाक्रम 19, 20 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi) 19, 20 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 19, 20 जून 2015:
- तंज़ानिया के राष्ट्रपति जकाया म्रिशो किकवेटे छह दिन के भारत दौरे पर हैं।    दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे। व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में तंज़ानिया के राष्ट्रपति जकाया म्रिशो किकवेटे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिस्तर की वार्ता होगी। 
- कृषि मंत्रालय भारत सरकार ने किसानों के लिए एक नए वेब पोर्टल www.farmer.gov.in की शुरूआत की है। पोर्टल के जरिए देशभर के मौसम के मिजाज की ताजा तरीन जानकारियां हासिल की जा सकेगी।
- जापान में मतदाता बनने के लिए मौजूदा उम्र सीमा को 20 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया है। अब जापान में 18 वर्ष की उम्र के 24 लाख अतिरिक्त मतदाता जुड़ जाएंगे।
- तुर्की के पूर्व राष्ट्रपति सुलेमान देमिरल का 17 जून 2015 को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे पिछले कुछ समय से श्वसन संक्रमण के कारण अंकारा स्थित अस्पताल में दाखिल थे.  
 - मुंबई की लक्ष्मी नगर बस्ती में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कई लोगों की हालत अभी-भी गंभीर बनी हुई है। इन लोगों ने मलाड के उपनगरीय इलाके की लक्ष्मी नगर बस्‍ती में प्लास्टिक थैलियों में बेची जा रही शराब का सेवन किया था। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 

0 comments:

Post a Comment