सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट 2015, फिर होगी परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने आज (सोमवार) अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) 2015 की परीक्षा रद्द की, साथ ही चार हफ्ते में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया। अब एआईपीएमटी में शामिल होने वाले करीब 6.30 लाख छात्रों को फिर से यह परीक्षा देनी होगी।  सुप्रीम कोर्ट ने तीन मई को आयोजित परीक्षा में कथित तौर पर व्यापक अनियमितता के आरोपों के मद्देनजर ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट 2015 दोबारा आयोजित करने की मांग से संबंधित याचिकाओं पर 12 जून को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।  सीबीएसई को पांच जून को ए आई पी एम टी का परिणाम घोषित करना था, जिसमें छह लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था।

0 comments:

Post a Comment