समसामयिकी घटनाक्रम 25 to 30 जून 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  25 to 30 जून 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जून 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  25 to 30 जून 2015:
- ‘AMRUT’, ‘स्‍मार्ट शहर मिशन’ तथा ‘सबके लिए घर’ (शहरी) परियोजनाओं का शुभांरभ । इनमें 100 स्मार्ट सिटी बनाने, 500 शहरों के लिए अटल शहरी पुनर्जीवन और परिवर्तन मिशन और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल हैं।  नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भावन में अमरुत( कायाकल्प और शहरी बदलाव के लिए अटल मिशन) , स्मार्ट सिटी मिशन तथा सभी के लिए मकान (शहरी) योजनाओं का शुभारंभ किया |
- संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार यह सत्र तीन सप्ताह का होगा। संसद के मानसून सत्र में भी सरकार तमाम अहम विधायी कामकाज को लेकर आने की तैयारी में है।

0 comments:

Post a Comment