राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने विश्व रक्त दान दिवस मनाया

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने आज नई दिल्ली में नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (एनबीटीसी) के तत्वावधान में विश्व रक्त दान दिवस मनाया। इस वर्ष के अभियान का विषय ‘‘मेरा जीवन बचाने के लिए धन्यवाद’’ रखा गया है। इस अवसर पर नाको के संयुक्त सचिव श्री के बी अग्रवाल ने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों के लिए रक्तदान अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने नेशनल हेल्थ पोर्टल पर ब्लड बैंकों के डाटाबेस का भी शुभारंभ किया। नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल ने सभी 2760 लाइसेंस प्राप्त बल्ड बैंकों की सूची नेशनल हेल्थ पोर्टल पर उपलब्ध कराई है।
इस अवसर पर करीब 500 लोगों ने रक्त दान किया। स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवसर पर एक राष्ट्रीय लघु फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा भी की गई। इसका आयोजन एनबीटीसी द्वारा फ्रेंड्स टू सपोर्ट डाट ओआरजी के सहयोग से किया जा रहा है। प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2015 होगी। जूरी की अनुशंसा के बाद राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर 1 अक्तूबर, 2015 को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment