मोगेंस लुकेटॉफ्ट बने संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2015 को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए अपने अध्यक्ष के तौर पर डेनमार्क के मोगेंस लुकेटॉफ्ट को चुना. डेनमार्क की संसद के स्पीकर लुकेटॉफ्ट आगामी 70वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्षता करेंगे.
वह युगांडा के सैम कुटेसा के बाद 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान में लुकेटॉफ्ट वर्ष 2011 से डेनमार्क की संसद के स्पीकर और सोशल डेमोक्रेट पार्टी के एक सदस्य हैं. इससे पहले वर्ष 1993 से 2001 के बीच लुकेटॉफ्ट डेनमार्क के विदेश और वित्त मंत्री रह चुके है.

0 comments:

Post a Comment