रेलवे ने टेनिस और वॉलीबॉल में विश्‍व रेलवे चैम्पियनशिप जी‍ती

न्‍यूरेमबर्ग, जर्मनी में आयोजित 20वीं यूएसआईसी-टेनिस (विश्‍व रेलवे) चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने फाइनल में फ्रांस को 3-1 से हराकर टेनिस चैम्पियनशिप जीत ली। इसका आयोजन 31 मई से 6 जून 2015 तक किया गया था। भारतीय रेलवे की टेनिस टीम ने पिछली बार 2011 में रजत पदक जीता था। गोमेल, बेलारूस में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रेलवे की टीम ने फाइनल में रूस की टीम को हराकर चैम्पियनशिप जीती। इसका आयोजन 10 जून से 17 जून तक किया गया था।
रेलवे की टीम ने 2011 में इस प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीता था। यूएसआईएस एक अंतर्राष्‍ट्रीय रेलवे खेल एसोसिएशन है जिसमें विभिन्‍न देशों के सदस्‍य हैं। इसका उद्देश्‍य दुनिया भर में रेलवे के कर्मचारियों के बीच शौकिया खेल को प्रोत्‍साहन देना है।

0 comments:

Post a Comment