सिस्टर निर्मला का निधन

कोलकाता के विश्वप्रसिद्ध और मदर टेरेसा द्वारा स्थापित समाज के ग़रीब और ज़रूरतमंदों की सेवा करने वाली संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर निर्मला का निधन हो गया है। सिस्टर निर्मला 1997 में मदर टेरेसा के निधन के बाद इस समाजसेवी संस्था की प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। सिस्टर निर्मला के बाद जर्मनी मूल की सिस्टर प्रेमा इस वक्त मिशनरीज की प्रमुख हैं। मदर टेरेसा की विश्वासपात्र मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटीज़ ज्वाइन करने के बाद मदर टेरेसा के कहने पर सिस्टर निर्मला ने कानून की पढ़ाई भी पूरी की थी और बहुत ही जल्द मदर टेरेसा के काफी करीब हो गईं थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट पर सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक व्यक्त किया। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा सिस्‍टर निर्मला का जीवन गरीबों और वंचितों की देखभाल के लिए समर्पित था। उनके निधन से मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करे। मैं सिस्‍टर निर्मला के निधन पर मिशनरीज ऑफ चैरिटीज परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।

0 comments:

Post a Comment