भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह टेस्ट मैच ड्रॉ

भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच के पांचवे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 256 रन पर सिमट गई।भारत के फिरकी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए। आज पांचवे दिन का खेल बारिश के चलते देर से शुरू हुआ। बांग्लादेश ने चौथे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 111 रन से आगे खेलना शुरू किया। शकीबलहसन को आश्विन ने 9 रन पर चलता किया। पांचवे विकेट के रूप में इमरुल कायस हरभजन सिंह की फिरकी का शिकार बन गए। वे 72 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 37 रन के निजी स्कोर पर सौम्य सरकार भी वरून एरोन की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद शुवागत 9 रन पर अरोन के हाथों बोल्ड हो गए। लिटन दास ने 44 रन का योगदान दिया। मोहम्मद शाहिद 6 रन पर हरभजन सिंह का शिकार बने। जुबैर हुसैन 0 पर रनाउट किया। इस तरह बांग्लादेश की पूरी पारी 256 रन पर ऑलआउट हो गई।
कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश को फॉलोऑऩ के लिये बुलाया लेकिन 15 ओवर के बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया, जिस वक्त अंपायर ने यह निर्णय लिया उस वक्त सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल 16 और इमरूल कायस 7 रन पर खेल रहे थे।

0 comments:

Post a Comment