कोच्ची में देश की पहली डेमू ट्रेन शुरू

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने केरल के कोच्ची में देश के पहले डीजल इलेक्टि्रक मल्टीपल यूनिट ट्रेन यानी डेमू को हरी झंडी दिखाई। डेमू ट्रेन सेवा से राज्य के सबसे तेज गति से बढ़ रहे शहर में यातायात संबंधी भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है। शीर्ष रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के एसी डिब्बे में एक्सप्रेस टेनों के वातानुकूलित चेयर कार की तरह 73 यात्रियों के लिए आरामदेह सीटें लगी हैं। डेमू टेन के दूसरे डिब्बे में बेंच वाली सीटें हैं और बड़ी खिड़कियां हैं।
टेन में बायो टॉयलेट की सुविधा भी हैं। रेल मंत्री ने एर्नाकुलम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पहली बार किसी डेमू सेवा में हमने वातानूकूलित सेवा उपलब्ध करायी है। हमें इसे और बढ़ाना चाहते हैं।

0 comments:

Post a Comment