ताजमहल में BSNL ने फ्री वाई फाई सेवा शुरू

केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के वादे को आगे बढाते हुए मोहब्बत की अदभुत मिसाल ताजमहल परिसर में BSNL ने मुफ्त इंटरनेट सेवा की सुविधा शुरु की है। यानी अब ताजमहल के दीदार के लिये आने वाले पर्यटक ताजमहल परिसर में मुफ्त इंटरनेट सर्फिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ताजमहल में वाई-फाई सेवा की शुरुआत की... इस पहल के बाद सरकार फतेहपुर सीकरी और लालकिले में भी इस सेवा को उपलब्ध कराने जा रही है दुनिया के 7 अजुबों में से एक देश की एतेहासिक विरासत ताजमहल... अब पर्यटकों को और भी ज्यादा लुभायेगा। आगरा में ताजमहल की खूबसूरती निहारने वालों को बीएसएनएल ने एक नया तोहफा दिया है। मंगलवार से ताजमहल में वाई-फाई हॉटस्‍पॉट जोन को शुरु कर दिया गया है। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सेवा का शुभारंभ किया। पयर्टकों को एक दिन में कुल 30 मिनट की फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी यूजर्स को 100 एमबी प्रति सेकंड तक की स्‍पीड मिलेगी
फ्री यूजेज की अवधि पूरी होने के बाद पर्यटक पेड सर्विस प्‍लान के माध्‍यम से वाई-फाई की सुविधा ले सकेंगे। अब बहुत जल्द फतेहपुर सीकरी में भी वाईफाई की शुरूआत हो जायेगी। सरकार देश के अन्‍य 25 मश्हूर पर्यटन स्थल जैसे कि फतेहपुर सीकरी, लाल किला, हुमायुन टोम्ब, सारनाथ को भी वाईफाई ज़ोन में तब्दील करने की कवायद शुरु कर चुकी है जाहिर तौर पर अब पर्यटक सैर सपाटे का लुत्फ तो उठायेंगे ही साथ ही इंटरनेट के माध्यम से अपनों से कनेकटेड भी रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment