सेरेना विलियम्स ने विंबलडन 2015 महिला खिताब जीता

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने  वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को हराकर खिताब जीत लिया। सेरेना ने सेंटर कोर्ट में हुए फाइनल मुकाबले में मुगुरुजा को एक घंटा 23 मिनट में 6-4, 6-4 से आसानी से मात दे दी। सेरेना ने इसके साथ ही करियर का छठा विंबलडन महिला एकल और 21वां ग्रैंड स्लैम महिला एकल खिताब जीत लिया। अब वह ओपन एरा में स्टेफी ग्राफ (22) के रिकॉर्ड से सिर्फ एक खिताब दूर, जबकि टेनिस इतिहास में सर्वाधिक 24 पदक जीतने वाली महान आस्ट्रेलियाई मार्गरेट कोर्ट से तीन पदक दूर रह गई हैं। फाइनल मुक़ाबले में सेरेना ने स्पेन की गार्बाईन मुगुरूज़ा को 6-4,6-4 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही सेरेना ने छठीं बार विंबलडन के ख़िताब पर अपने नाम की मुहर लगाई। इस अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके साथ ही एक साथ चारों ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करके सेरेना स्लैम भी पूरा किया। इससे पहले सेरेना ने 2002-03 में भी यह उपलब्धि हासिल की थी।

0 comments:

Post a Comment