मेनका गांधी ने चंडीगढ़ में प्रथम वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया

वन स्टॉप सेंटर हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, पुलिस, कानूनी मदद, मनोसामाजिक सलाह, अस्थाई मदद से जुड़ी सेवाओं सहित सभी तरह की मदद मुहैया करेगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह की मौजूदगी में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रथम ‘महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर (ओएससी)’ की शुरुआत की. छत्तीसगढ़ के डब्ल्यूसीडी मंत्री श्रीमती रामशीला साहू भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। रायपुर का वन स्टॉप सेंटर रायपुर जिला अस्पताल के परिसर में स्थित है. यह हिंसा से प्रभावित महिलाओं को चिकित्सा सहायता, कानूनी मदद या मामला प्रबंधन, मनोसामाजिक सलाह, अस्थाई मदद सहित कई प्रकार की मदद एक ही छत के नीचे मुहैया करेगी।
बाद में, बुदपारा के महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि महिलाओं के लिए पहला वन स्टॉप सेंटर रायपुर में खुला है, जिसका श्रेय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह को जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि पहला वन स्टॉप सेंटर होने के नाते जिम्मेदारियां बढ़ गई है और अब इस वन स्टॉप सेंटर की ध्यानपूर्वक देख-रेख की जाएगी. मंत्री ने कहा कि प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा वर्ष में एक ओएससी का गठन किया जाएगा, और यदि ये सफल हुए तो प्रत्येक जिले में एक ओएससी का गठन करना संभव होगा. उन्होंने विस्तार से समझाते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर्स को 181 तथा दूसरे सक्रिय हेल्पलाइनों के साथ समन्वित किया जाएगा ताकि वे पूरे प्रभाव के साथ काम कर सकें।

0 comments:

Post a Comment