अटल नवाचार मिशन

नीती आयोग ने अटल नवाचार मिशन (एआईएम) और स्वरोजगार एवं प्रतिभा उपयोग (एसईटीयू) की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साऊथ एशिया इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर तरूण खन्ना और अमरीका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर जॉर्ज पॉलो लेमन की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। 
इस विशेषज्ञ समिति की संदर्भ शर्ते निम्नलिखित हैं:
(1) भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लक्ष्‍य से मौजूदा पहल, विशेषकर रोजगार में व्यापक वृद्धि और वैश्विक प्रतिस्पर्धी उद्यम के सृजन में परिणत होने वाले प्रयासों की समीक्षा करना।
(2) विश्व स्तरीय नवाचार केन्द्रों और डिजिटल एसएमई तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में नवाचार से प्रेरित उद्यमिता के सृजन सहित नवाचार और उद्यमियों के अनुकूल व्यवस्था तैयार करने के लक्ष्य के साथ कार्रवाई करने योग्य नीतिगत पहल के लिए लघु और मध्यावधि वाली सिफारिशें करना।
(3) अन्य संबंधित मसलों को हल करना।
विशेषज्ञ समिति अपनी रिपोर्ट अगस्त, 2015 को सौंप सकती है। यह जानकारी आज आयोजना (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

0 comments:

Post a Comment