स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन देने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से SBI बाहर

सरकार ने निर्णय किया है कि केन्‍द्रीय स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन के खाते को भारतीय स्‍टेट बैंक से हटाकर इस उद्देश्‍य के लिए अन्‍य अधिकृत बैंकों में स्‍थानांतरित कर दिया जाए। उल्‍लेखनीय है कि भारतीय स्‍टेट बैंक में कुछ अनियमितताएं पाई गई थीं। बैंक ने 3,000 मृत पेंशनधारियों को पेंशन जारी कर दी थी जबकि उनकी मृत्‍यु हुए कई वर्ष हो चुके थे। इसके अलावा, भारतीय स्‍टेट बैंक ने कई पेंशनधारियों को पेंशन की गलत रकम दे दी थी और महंगाई राहत का भुगतान देर से किया था। इसके कारण 1100 मूल पेंशनधारियों को नुकसान उठाना पड़ा था। इन अनियमितताओं के कारण भारतीय स्‍टेट बैंक से 16 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वसूली गई है। पेंशनधारियों को कोई परेशानी न हो इसलिए उन्‍हें सलाह दी जाती है कि वे अधिकृत बैंकों में से अपनी पसंद के बैंक में खाता खोलें। बैंकों को भी सलाह दी गई है कि वे प्राथमिकता के आधार पर 30 जून, 2015 तक इन पेंशनधारियों से संपर्क करके उनके खाते अपने यहां खोलें। जिन पेंशनधारियों ने 30 जून, 2015 तक अन्‍य बैंकों में नए खाते नहीं खोले हैं, उन्‍हें भारतीय स्‍टेट बैंक पेंशन जारी करता रहेगा ताकि उन्‍हें कोई तकलीफ न उठानी पड़े। 

0 comments:

Post a Comment