द्रोणाचार्य, ध्यान चंद पुरस्कार विजेता 2015

द्रोणाचार्य पुरस्कार 1985 से ऐसे जानेमाने प्रशिक्षकों (कोच) को दिया जाता है, जिन्होंने सफलतापूर्वक खिलाड़ियों या टीमों को प्रशिक्षित किया, जिसकी वजह से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन सफलता हासिल की। वर्ष 2002 में शुरू किए गए ध्यान चंद पुरस्कार, खेल-कूद में लाइफटाइम एचीवमेंट के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेल के क्षेत्र में योगदान दिया और खेल जीवन से सन्यास लेने के बाद भी खेल-कूद को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। वर्ष 2009 से राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। खेल विकास में सरकारी और निजी क्षेत्र की संस्थाओं तथा गैर-सरकारी संगठनों के योगदान को सम्मानित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार की चार श्रेणियां हैं, इनके नाम हैं-नये/युवा प्रतिभा की पहचान कर उसे विकसित करना, कार्पोरेट, सामाजिक जिम्मेदारी के जरिए खेल को बढ़ावा देना, खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण के उपाय तथा विकास के लिए खेल-कूद। समिति की सिफारिश के आधार पर और आवश्यक जांच पड़ताल के बाद सरकार ने निम्नलिखित प्रशिक्षकों, व्यक्तियों और संस्थाओं को 2015 के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यान चंद पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी है।
(i)  द्रोणाचार्य पुरस्कार 2015
क्रं. सं.
प्रशिक्षक का नाम
विधा
1
श्री नवल सिंह
एथलेटिक्स-पैरा-स्पोर्ट्स
2
श्री अनूप सिंह
कुश्ती
3
श्री हरबंस सिंह
एथलेटिक्सलाइफटाइम
4
श्री स्वतंत्र राज सिंह
मुक्केबाजी- लाइफटाइम
5
श्री निहार अमीन
तैराकी- लाइफटाइम

(ii)        ध्यान चंद पुरस्कार 2015
क्र.सं.
खिलाड़ी का नाम
विधा
1
श्री रोमियो जेम्स
हॉकी
2
श्री शिव प्रकाश मिश्रा
टेनिस
3
श्री टी.पी.पी. नायर
वॉलीबॉल

(iii) राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2015
क्र.सं.
श्रेणी
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार-2015 के लिए सिफारिश की गई संस्था
1.
नये/युवा प्रतिभा की पहचान कर उसे विकसित करना।
सैन्य प्रशिक्षण महानिदेशालय
2.
कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के जरिए खेल को बढ़ावा।
कोल इंडिया लिमिटेड
3.
खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण उपाय
हरियाणा पुलिस
4.
विकास के लिए खेल-कूद
स्पोर्ट्स कोचिंग फाउंडेशन, हैदराबाद

राष्ट्रपति 29 अगस्त, 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन्हें पुरस्कृत करेंगे। द्रोणाचार्य और ध्यान चंद पुरस्कार पाने वालों को लघु प्रतिमा (स्टैचूएट), प्रमाण पत्र और पांच-पांच लाख रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वालों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी।

“नई रोशनी” के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली की शुरूआत

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने आज यहां “नई रोशनी” के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से योजना के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी और पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ काम में तेजी आएगी। मंत्रालय ने “नई रोशनी” के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) योजना को विकसित किया है। इस प्रणाली की प्रक्रियाएं और लाभ इस प्रकार हैं- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 2012-13 से अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास के लिए “नई रोशनी” नामक योजना चला रहा है ताकि सरकारी प्रणालियों, बैंको और अन्य संस्थाओं द्वारा आदान-प्रदान के जारिए अल्पसंख्यक महिलाओं को जानकारी, उपकरणों और तकनीकियों के बारे में बताकर उनके सशक्तिकरण और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया जा सके।
योजना का क्रियान्वयन गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक समाजों, न्यासों आदि के जरिए किया जा रहा है। योजना के तहत एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है और उसके बाद एक वर्ष प्रशिक्षु से काम कराया जाता है। प्रशिक्षण प्रक्रिया के तहत महिलाओं को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने के लिए महिला नेतृत्व कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा योजना में महिलाओं के लिए शैक्षिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिलाओं के कानूनी अधिकार, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, स्वच्छ भारत, दैनिक कौशल और सामाजिक तथा व्यवहार संबंधी प्रशिक्षण भी शामिल हैं। अब तक 24 राज्यों में 1.67 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिसके लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान 36 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्रों में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्रों में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की है।  इस सहमति पत्र के अंतर्गत सहयोग की गतिविधियों की लागत का वहन परस्पर स्वीकृत शर्तों पर किया जाएगा और यह धन की उपलब्धता पर निर्भर होगा।
सहमति पत्र से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा, स्कूल, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण सहित उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान में मौजूदा सहभागिता बढ़ाने में सहायता मिलेगी और सहयोग के नये और अभिनव क्षेत्र खुलेंगे।

श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री होंगे रानिल विक्रमसिंघे

श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की सियासी फलक पर वापसी की उम्मीदों को आज उस वक्त करारा झटका लगा जब संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को मात झेलनी पड़ी। राजपक्षे ने हार स्वीकार कर ली और अब रानिल विक्रमसिंघे फिर से प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही रानिल विक्रमसिंघे का एक बार फिर श्रीलंका के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। विक्रमसिंघे पीएम पद के लिए कल शपथ लेंगे।
पिछले साल तत्कालीन राष्ट्रपति राजपक्षे को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकता के उम्मीदवार बनकर सामने आने से पहले सिरीसेना राजपक्षे के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। उस समय उन्होंने राजपक्षे को चुनावों में करारी शिकस्त देकर स्तब्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री बनने जा रहे विक्रमसिंघे ने कहा कि जनता ने सुशासन के लिए उनकी पार्टी को जनादेश दिया है। उन्होंने कहा, मैं उन सभी पार्टियों और व्यक्तियों को बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की ताकि जीत सुनिश्चित की जा सके। हम निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए जरूरी शांतिपूर्ण माहौल तैयार करने में सफल रहे।

प्रथम महिला श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी का निधन

देश की प्रथम महिला श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी का आज सुबह (18 अगस्‍त 2015) को निधन हो गया है। उन्‍होंने सवेरे 10 बजकर51 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे कुछ समय से बीमार चल रही थीं। बांग्लादेश के नारेल में जन्मीं शुभ्रा मुखर्जी का विवाह वर्ष 1957 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से हुआ इनके दो पुत्र और एक पुत्री समेत तीन बच्चे हैं। सुव्रा मुखर्जी रवींद्र संगीत की गायिका थी और पेंटर भी थीं। उन्होंने दो किताबें भी लिखी थीं। 
प्रथम महिला श्रीमती  शुभ्रा  मुखर्जी का जीवन परिचय
श्रीमती  शुभ्रा मुखर्जी का जन्‍म 17 सितंबर 1940 को जेस्सोर (अब बंगलादेश में)  में हुआ था और 13 जुलाई 1957 को श्री प्रणब मुखर्जी के साथ उनका विवाह हुआ था। श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी ने स्‍नातक तक शिक्षा हासिल की थी। वे देश के राष्‍ट्रीय कवि गुरुदेव रविन्‍द्र नाथ टैगोर की प्रबल प्रशंसक थीं। वे रविन्‍द्र संगीत की गायिका थीं और उन्‍होंने देश के कई हिस्‍सों में ही नहीं बल्कि यूरोप, एशिया और अफ्रीका में भी कवि रविन्‍द्र नाथ के डांस-ड्रामा में कई वर्षों तक हिस्‍सा लिया था। श्रीमती शुभ्रा मुखर्जी ने ‘गीतांजलि ट्रूप’ की स्‍थापना  की थी जिसका मकसद रविन्‍द्र नाथ टैगोर के डांस-ड्रामा और गीतों के जरिये व्‍यक्‍त किए गए दर्शन को फैलाना था। ट्रूप के सभी कार्यक्रमों की वे मार्गदर्शक थीं।

प्रधानमंत्री ने की बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। आरा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज के अलावा राज्य में 40 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं भी चल रही हैं। इस तरह बिहार को कुल एक लाख 65 हज़ार करोड़ रुपये मिलेंगे। बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर बिहार बीमारु राज्य नहीं है तो बार बार उसके लिए मदद की मांग क्यों की जाती है।किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए प्रधान मंत्री ने यह घोषणा की है कि कृषि मंत्रालय को अब कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है।
जानें क्या है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज का गणित किसान कल्याण योजनाओं के लिए धनराशि =  3,094 करोड़ रुपये
शिक्षा योजनाओं के लिए धनराशि =  1,000 करोड़ रुपये
कौशल विकास के लिए धनराशि =  1,550  करोड़ रुपये
स्वास्थययोजनाओं के लिए धनराशि =  600  करोड़ रुपये
विद्युत योजनाओं के लिए धनराशि = 16,130  करोड़ रुपये
ग्रामीण सड़क योजनाओं के लिए धनराशि = 13,820  करोड़ रुपये
राजमार्ग योजनाओं के लिए धनराशि =  54,713  करोड़ रुपये
रेलवे योजनाओं के लिए धनराशि = 8,870  करोड़ रुपये
हवाई अड्डा के लिए धनराशि =  = 2,700  करोड़ रुपये
डिजिटल बिहार के लिए धनराशि = = 449  करोड़ रुपये
पेट्रोलियम और गैस के लिए धनराशि = 21,476  करोड़ रुपये
पर्यटन योजनाओं के लिए धनराशि = 600  करोड़ रुपये
कुल योजनाओं के लिए धनराशि = 1,25,003  करोड़ रुपये

वाराणसी और शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी विमान सेवा

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू और नागर विमानन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) तथा पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज संयुक्त रूप से एयर इंडिया की कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की वाराणसी और शारजाह के बीच सीधी विमान सेवा का उद्घाटन किया । वाराणसी- शारजाह IX 183 विमान ने 170 यात्रियों के साथ लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी से उड़ान भरा  एयर इंडिया एक्सप्रेस का 186 सीटों वाला बोईंग 737-800 विमान वाराणसी से सप्ताह में तीन दिन 1700 बजे उड़ान भरेगा और 1930 बजे शारजाह पहुंचेगा। वापसी में IX 184 विमान शारजहां से 1050 बजे रवाना होगा और 1600 बजे वाराणसी पहुंचेगा। नन-स्टॉप विमान सेवा सोमवार , गुरुवार तथा शनिवार को उपलब्ध होगी। इस सेवा के प्रारंभ होने से क्षेत्र के और वाराणसी तथा आसपास के यात्रियों की पुरानी आवश्यकता पूरी होगी।
एयर इंडिया ने आज वाराणसी से हब एण्ड स्पोक विमान सेवा की भी शुरुआत की। यह सेवा दिल्ली में आने-जाने वाले यात्रियों से जोड़कर अनेक अंतर्राष्ट्रीय स्थलों के सहज लिंक प्रस्तुत करेगी। नई हब एण्ड स्पोक सेवा के साथ एयर इंडिया दिल्ली में उड़ानों के आने-जाने वाले यात्रियों से जोड़कर खाड़ी देशों, जेद्दा, मास्को, तोक्यो, सिंगापुर, हांग कांग में अनेक अंतर्राष्ट्रीय स्थलों के सहज लिंक प्रस्तुत करेगी। नई हब एण्ड स्पोक विमान सेवा AI 039 1035 बजे दिल्ली से रवाना होगी और 1145 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में AI 049 सेवा 1550 बजे वाराणसी से रवाना होगी और 1720 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

अजीत कुमार सेठ बने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) के अध्‍यक्ष

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अध्‍यक्ष, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) और सदस्‍य पीईएसबी (दो पद) पदों के लिए तीन वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, निम्‍नलिखित नामों की नियुक्ति के लिए अपनी मंजूरी दी है -
1. श्री अजीत कुमार सेठ, आई ए एस (सेवानिवृत्‍त) (यूपी-1974) पूर्व कैबिनेट सचिव, भारत सरकार की श्री अतुल चतुर्वेदी, आई ए एस (सेवानिवृत्‍त) (यूपी-1974) के स्‍थान पर अध्‍यक्ष, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के रूप में नियुक्ति।
2. सुश्री गौरी कुमार, आई ए एस (गुजरात-1979), सचिव, (समन्‍वय एवं जन शिकायतें) मंत्रिमंडल सचिवालय, भारत सरकार की श्री के.एम. आचार्य आई ए एस, (सेवानिवृत्‍त), (एमपी-1974) के स्‍थान पर सदस्‍य, पीईएसबी के रूप में नियुक्ति।
3. श्री अंशुमन दास, सेवानिवृत्‍त सीएमडी, नालको की श्री अश्विनी कुमार दत्‍त के स्‍थान पर सदस्‍य, पीईएसबी के रूप में नियुक्ति।

जुलाई 2015 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 11.3% की वृद्धि

पर्यटन मंत्रालय मासिक आधार पर राष्ट्रीयता के अनुसार, प्रवास ब्यूरो(बीओआई) से प्राप्त आंकड़ों  के अनुसार जुलाई , 2014 की तुलना में जुलाई 2015 में पर्यटक आगमन में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जुलाई 2013 के 5.06 लाख तथा जुलाई 2014 के 5.69 लाख एफटीए की तुलना में  जुलाई 2015 में 6.33 लाख विदेशी पर्यटक आए।  जुलाई , 2015 में शीर्ष 15 देशों में से विदेशी पर्यटक आगमन का प्रतिशत में हिस्सा अमेरिका का सबसे अधिक 15.51 प्रतिशत रहा। इसके बाद बांग्लादेश (16.44 प्र.श.) , ब्रिटेन (12.29 प्र.श.) , श्रीलंका (3.36 प्र.श.), फ्रांस (3.43 प्र.श.) , मलेशिया (3.32 प्र.श.), कनाडा (2.75 प्र.श.), जर्मनी (2.75 प्र.श.), चीन (2.33 प्र.श.), जापान (2.25 प्र.श.), आस्‍ट्रेलिया (2.21 प्र.श.), नेपाल (2.16 प्र.श.), सिंगापुर (2.71 प्र.श.), सउदी बरब (1.55 प्र.श.) रहा। शीर्ष 15 देशों से जुलाई 2015 में 74.33 प्रतिशत कुल विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ।

सरकार ने नेस्‍ले इंडिया पर मुकदमा दर्ज कराया

उपभोक्‍ता कार्य विभाग, उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) में उपभोक्‍ता संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा-12 (1) (डी) के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है। विभाग ने देश में बड़ी संख्‍या में मैगी के उपभोक्‍ताओं की ओर से व्‍यापार के अनुचित तौर-तरीके अपनाने, खराब सामान बेचने और बिना उचित मंजूरी के मैगी ओट्स नूडल्‍स बेचने के आधार पर नेस्‍ले इंडिया पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस प्रकार सरकार ने 639 करोड़ का कुल दावा किया गया है।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 20 अगस्त 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 20 अगस्त 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अगस्त 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  11 to 20 अगस्त 2015:
  • आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लिये आधार कार्ड वैकल्पिक रहेगा, जरूरी नहीं होगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि इस जानकारी को लोगों तक पहुंचायें।
  • इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी गूगल ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया. वे गूगल के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी पेज का स्थान लेंगे, जिन्हें गूगल की नई पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
  • भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त 2015 को नई दिल्ली में संसद के सदस्य (लोकसभा) डॉ एम वीरप्पा मोइली को वर्ष 2014 के 24वें सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया. डॉ. मोइली को यह सम्मान कन्नड़ में रचित उनके महाकाव्य ‘श्री रामायण महान्वैष्णम’ के लिए दिया गया.
  • सर्च इंजन गूगल इंक ने 10 अगस्त 2015 को एक नई मूल कंपनी अल्फाबेट इंक का शुभारम्भ किया, इसके चलते गूगल को सार्वजनिक रूप से अल्फाबेट इंक द्वारा प्रस्थापित किया जायेगा तथा इसके सभी शेयर स्वतः नई मूल कंपनी को स्थानांतरित कर दिए जायेंगे. 
  • केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने नई केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘नई मंजिल’ का पटना में 8 अगस्त 2015 को शुभारंभ किया. देश में अल्पसंख्यक समुदायों की प्रगति और सशक्तिकरण के संबंध में समग्र दृष्टिकोण एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण में सुधार लाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई.
  • चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने भारत के ‘श्री सिटी’ (आंध्र प्रदेश) में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया है. कंपनी द्वारा इसकी घोषणा अगस्त 2015 के दुसरे सप्ताह में की गई. 
  • पर्यटन मंत्रालय मासिक आधार पर राष्ट्रीयता के अनुसार, प्रवास ब्यूरो(बीओआई) से प्राप्त आंकड़ों  के अनुसार जुलाई , 2014 की तुलना में जुलाई 2015 में पर्यटक आगमन में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • उपभोक्‍ता कार्य विभाग ने देश में बड़ी संख्‍या में मैगी के उपभोक्‍ताओं की ओर से व्‍यापार के अनुचित तौर-तरीके अपनाने, खराब सामान बेचने और बिना उचित मंजूरी के मैगी ओट्स नूडल्‍स बेचने के आधार पर नेस्‍ले इंडिया पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस प्रकार सरकार ने 639 करोड़ का कुल दावा किया गया है।

आधार कार्ड वैकल्पिक होगा, अनिवार्य नहीं - सुप्रीम कोर्ट

आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लिये आधार कार्ड वैकल्पिक रहेगा, जरूरी नहीं होगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि इस जानकारी को लोगों तक पहुंचायें। दरअसल केंद्र द्वारा सभी नागरिकों को आधार कार्ड मुहैया कराने की महत्वकांक्षी योजना को कोर्ट मे चुनौती दी गई है। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि आधार के लिए जुटाई जा रही जानकारी का उपयोग फिलहाल सिर्फ जनवितरण प्रणाली के लिए किया जाएगा। सरकारी एजेंसियां आधार से जुड़ी सूचना किसी के साथ साझा नहीं करेंगी। हालांकि, किसी आपराधिक मामले में आधार कार्ड से मिलने वाली सूचना को अदालत की अनुमति के बाद प्रयोग किया जा सकता है।

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी अगस्त 2015 | Current Affairs Quiz in Hindi

समसामयिकी (Current Affairs August 2015 in Hindi) अगस्त 2015 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अगस्त 2015 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी अगस्त 2015 प्रश्नोत्तरी:
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत ने एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है ?
A. राष्ट्रीय राजमार्ग 15
B. राष्ट्रीय राजमार्ग  1
C. राष्ट्रीय राजमार्ग 5
D. राष्ट्रीय राजमार्ग 8
Answer: B

अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेताओं की किस सूची में किस अभिनेता का नाम नहीं है ?
A. अमिताभ बच्चन
B. सलमान खान
C. अक्षय कुमार
D. शाहरुख़ खान
Answer: D

गोवा के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ हाल ही में किस मामले में गिरफ्तार किया गया है?
A. व्यापम घोटाला
B. ललित मोदी मामला
C. लुईस बर्जर रिश्वत मामला
D. छत्तीसगढ़ चावल घोटाला
Answer: C

लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 का मलबा किस महासागर में मिला है ?
A. हिंद महासागर
B. अरब सागर
C. लाल सागर
D. प्रशांत महासागर
Answer: A

भारत की सबसे बड़ी दूरबीन, बहु उपयोगी सौर्यदूरबीन (मास्ट) का कहाँ स्थापित की गयी है ?
A. जयपुर
B. उदयपुर
C. बैंगळुरू
D. दिल्ली
Answer: B

समन्वय’ नामक एक वेब पोर्टल का सम्बन्ध है ?
A. पेंसन योजना
B. ग्रामीण विकास
C. बीमा योजना
D. आधार कार्ड
Answer: B

4 अगस्त 2015 को ‘थारी पेंशन थारे पास’ नाम से पेंशन योजना किस राज्य ने शुरू की है ?
A. पंजाब
B. राजस्थान
C. हरयाणा
D. दिल्ली
Answer: C

हाल ही में गूगल का नया सीईओ किसे नियक्त किया गया है ?
A. सत्य नडेला
B. सुन्दर पिचई
C. लेरी पेज
D. बिल गेट्स
Answer: B

निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2015 में विश्व 100 मीटर खिताब जीता है?
A. एडुआर्ड रोजर वेसलिन
B. नेनाद जिमोनजिक
C. जस्टिन गैटलिन
D. उसेन बोल्ट
Answer: D

Alphabet Inc. कंपनी का सम्बन्ध किससे है ?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. गूगल
C. इनफ़ोसिस
D. टीसीएस
Answer: D

अर्जुन पुरुस्कार 2015  विजेता, दीपा कर्माकार का सम्बन्ध किस खेल से है ?
A. बॉक्सिंग
B. तीरंदाजी
C. तैराकी
D. व्यायाम
Answer: D

विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता 2015 में साइना नेहवाल को कौनसा पदक मिला है ?
A. स्वर्ण
B. कांस्य
C. रजत
D. कोई नहीं
Answer: C

भारत का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला विमानपत्तन कौनसा है ?
A. लेह
B. कोच्चि
C. जयपुर
D. नागपुर
Answer: B

किस समिति ने सुझाव दिया है कि एफआईआई पर एक अप्रैल,2015 से पहले मैट लगाने का कोई आधार नहीं है?
A. पटेल समिति
B. ए.पी. शाह समिति
C. लाहोटी समिति
D. लोढ़ा समिति
Answer: B

प्रधानमंत्री ने हाल ही में 1.25 लाख करोड़ का पैकेज जिस राज्य को घोषित दिया है ?
A. राजस्थान
B. मध्यप्रदेश
C. गुजरात
D. बिहार
Answer: D

रिजर्व बैंक ने हाल ही में कितनी संस्थाओं को बैंक खोलने की मंजूरी दी है ?
A. 7
B. 11
C. 20
D. 5
Answer: B

निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को 88 वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A. अमोल पालेकर
B. सुप्रण सेन
C. गीतांजलि थापा
D. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Answer: A

समसामयिकी घटनाक्रम 1 to 10 अगस्त 2015

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  1 to 10 अगस्त 2015 समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) अगस्त 2015 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ एवं FACEBOOK पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  1 to 10 अगस्त 2015:
  • मुंबई हमले में गिरफ्तार आतंकी कसाब के बाद कल पाकिस्तान का एक और आतंकी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में आया। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक आतंकी हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुए और 11 लोग घायल हो गये। लेकिन मुठभेड़ के बाद भागने की कोशिश करते हुए तीसरे आतंकी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। नावेद नाम के इस आतंकी ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान से आया है। इस घटना के बाद एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। 
  • नासा ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने के लिए रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस के साथ 5 अगस्त 2015 को 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भेजने के लिए रूस पर निर्भरता को बरकरार रखेगा और यह समझौता वर्ष 2019 तक चलेगा.
  • अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने दुनिया के सबसे कमाऊ अभिनेताओं की (34 अभिनेताओं की) सूची अगस्त 2015 के पहले सप्ताह में जारी की. फोर्ब्स की इस सूची में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार दुनिया के शीर्ष 10 कमाऊ अभिनेताओं की सूची में शामिल किये गए हैं.
  • वर्ष 1983 बैच की आईएएस अधिकारी अलका पांडा को 1 अगस्त 2015 को भारतीय मानक ब्यूरो की महानिदेशक नियुक्त किया गया.
  • गोवा के पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ को लुईस बर्जर रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। अलेमाओ को 5 अगस्त रात को  वार्का गांव में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के साथ अलेमाओ से भी लुईस बर्जर रिश्वत मामले में पूछताछ हुई थी।
  • हिंद महासागर के द्वीप पर मिला विमान का हिस्सा लापता विमान एमएच-370 का ही है। मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने इस बात की पुष्टि की है। 17 महीने पहले लापता हुए विमान के बारे में पहली बार कोई स्‍पष्‍टीकरण मिला है। 
  • भारत की सबसे बड़ी दूरबीन, बहु उपयोगी सौर्यदूरबीन (मास्ट) का उद्घाटन 4 अगस्त 2015 को फतहसागर स्थित उदयपुर सौर वेधशाला में किया गया.
  • ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 4 अगस्त 2015 को ‘समन्वय’ नामक एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. इस पोर्टल में ग्राम पंचायतों के लिए संघ और राज्य सरकारों की ओर से शुरू की गई योजनाओं का संकलन है
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने 4 अगस्त 2015 को ‘थारी पेंशन थारे पास’ नाम से पेंशन योजना की चंडीगड़ में शुरुआत की. इस योजना में मार्च 2015 से मई 2015 तक की बकाया पेंशन के अलावा जुलाई की 119 करोड़ रुपये से अधिक की पेंशन राशि भी शामिल है. 
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया ने उम्मीद जताई है कि भारत अगले 15 सालों में 8 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है। अगर ये अनुमान सही होते हैं तो भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने का माद्दा रखती है।  
  • वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाथ कोविन्द को बिहार और शिक्षाविद् आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वर्ष 1994 से 2006 के बीच दो बार राज्यसभा सदस्य रहे 69 वर्षीय कोविन्द उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं।  शिक्षाविद् आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया। आचार्य देव व्रत हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक गुरूकुल में आधुनिक एवं पारंपरिक शिक्षा देते हैं। 

चुनाव आयोग के सूचना पत्र का पहला अंक जारी

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त डॉ. नसीम जैदी और चुनाव आयुक्‍त श्री ए के जोती ने आज यहां भारतीय चुनाव आयोग (ईएसआई) सूचना पत्र का पहला अंक जारी किया है। त्रैमासिक सूचना पत्र के पहले अंक में अप्रैल-जून, 2015 की अवधि के दौरान देश में हुई सभी बड़ी चुनावी गतिविधियां शामिल हैं। ईएसआई सूचना पत्र में ईएसआई परियोजनाओं एवं गतिविधियों के बारे में सभी महत्‍वपूर्ण खबरों और हाल की जानकारियां शामिल है, जिसे सभी साझीदारों के साथ साझा किया जाता है। सूचना पत्र में नियुक्तियों एवं सेवानिवृतियों, राष्‍ट्रीय मतदाता सूची दुरस्‍तीकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम (एनईआरपीएपी) राष्‍ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल और अन्‍य मतदाता सूची संबंधी गतिविधियों, मतदाताओं के लिए जागरूकता गतिविधियों, सर्वश्रेष्‍ठ प्रचलनों, क्षमता निर्माण, सम्‍मेलनों एवं सलाह मशविरों, चुनाव व्‍यय निगरानी, महत्‍वपूर्ण आदेशों, अंतरराष्‍ट्रीय अतिथियों एवं यात्राएं, विश्‍व के अन्‍य चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ संपर्कों तथा देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से चुनावी खबरों के क्षेत्रों समेत चुनाव आयोग के कामकाज के विभिन्‍न पहलुओं के कई प्रयास शामिल हैं।
आयोग का मानना है कि सूचना पत्र के विषय वस्‍तुओं में चुनाव आयोग के कामकाज के कई क्षेत्रों की जानकारियां शामिल है और यह कार्यों के प्रति उसकी समर्पण भावना को पूरी तरह दर्शाता है। यह सूचना पत्र पूरे देश में संपूर्ण चुनाव तंत्र तथा अन्‍य साझीदारों के बेहद उपयोगी होगा जो उन्‍हें नवीनतम जानकारियों से सुसज्ज्ति करेगा। ईएसआई आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध होगा।

बच्‍चों को गोद लेने की प्रक्रिया के दिशा-निर्देश 2015

बच्‍चों को गोद लेने की प्रक्रिया के दिशा-निर्देश 2015: केंद्र सरकार द्वारा 17 जुलाई, 2015 को अधिसूचित नए व सरल ''बच्‍चों को गोद लेने की प्रक्रिया को संचालित करने वाले दिशा-निर्देश 2015'' आज से प्रभावी हो गए हैं। इसी के साथ बच्‍चों को गोद लेने, केयरिंग्‍स (शिशु दत्‍तक ग्रहण संसाधन सूचना एवं दिशा-निर्देश प्रणाली) के लिए नया पुर्ननिर्मित आईटी आवेदन भी आज से संचालनगत हो गया है।  इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्‍य अनाथ और त्‍यागे गये बच्‍चों को गोद लेने के लिए अधिक कारगर नियमन मुहैया कराना है जो बच्‍चों को गोद लेने की प्रणाली में अधिक कुशलता और पारदर्शिता लाएंगे। नए दिशा-निर्देशों के साथ सम्‍भावित माता-पिताओं (पीएपी) के लिए उनके आवदेनों की स्थिति का पता लगाना संभव हो जाएगा जिससे पूरी प्रणाली अधिक अनुकूल हो जाएगी।  पूरी तरह नवनिर्मित केयरिंग्‍स गोद लिए जाने बच्‍चों की अधिकतम संख्‍या को गोद लेने में सुगम बनाएगी और अनावश्‍यक देरी में कमी लाने के जरिए गोद लेने की प्रक्रिया को अधिक सहज बनाएगी। गोद लेने की प्रक्रिया को समस्‍या रहित बनाने के लिए केयरिंग्‍स के पास गोद लिए जाने वाले बच्‍चों एवं पीएपी का एक केंद्रीकृत डाटा बैंक होगा। घरेलू एवं अंतर्देशीय गोद लेने की प्रक्रिया के लिए सुस्‍पष्‍ट समय-सीमा तैयार की गई है जिससे कि ऐसे बच्‍चों को शीघ्रता से गोद लिया जाना सुनिश्चित किया जा सके। 
केयरिंग्‍स निम्‍नलिखित कदमों की सहायता से गोद लेने की प्रक्रिया को सुगम बनाएगी:-
1. अब भारत के पीएपी को पंजीकरण के लिए गोद लेने वाली एजेंसियों के पास जाने की आवश्‍यकता नहीं है। माता-पिता अपनी योग्‍यता निर्धारित करने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेजों को अपलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्‍टर कर सकते हैं; माता-पिता गोद लेने वाली एजेंसी के पास जाए बिना गए सीधे ऑनलाइन रजिस्‍टर कर सकते हैं।
2. गृह अध्‍ययन रिपोर्ट का संचालन गोद लेने वाली एजेंसियों द्वारा किया जाता है और उन्‍हें ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाता है।
3. पीएपी को ऑनलाइन निर्दिष्‍ट किया जाएगा जिसके बाद वे गोद लेने वाली एजेंसियों के पास जा सकेंगे।
4. अंतर्देशीय गोद लेने के मामलों में भी सभी आवेदनों को केयरिंग्‍स पर ऑनलाइन स्‍वीकार किया जायेगा तथा आवश्‍यक दस्‍तावेजों को सिस्‍टम में अपलोड करने की आवश्‍यकता होगी।
5. घरेलू एवं अंतर्राष्‍ट्रीय, दोनों ही दत्‍तक ग्रहणों में, दत्‍तक ग्रहण के बाद की कार्रवाई को केयरिंग्‍स में ऑनलाइन पोस्‍ट किया जाएगा।
6. सावधिक आधार पर वास्‍‍तविक समय ऑनलाइन रिपोर्ट सृजन सुविधा
7. सभी विशिष्‍ट दत्‍तक ग्रहण एजेंसियों को देश में एवं अंतर्देशीय दत्‍तक ग्रहण के लिए सीएआरए ऑनलाइन से जोड़ दिया गया है। 
 8. सीएआरए में अंतर्देशीय दत्‍तक ग्रहण के लिए आवेदन की केंद्रीकृत ऑनलाइन प्राप्ति और सीएआरए द्वारा विशेषज्ञ दत्‍तक ग्रहण एजेंसियों (एसएए) को आवेदनों का वितरण
9. देश भर में दत्‍तक ग्रहण एजेंसियों में उपलब्‍ध बच्‍चों की वास्‍तविक समय आनलाइन सूचना
10. जिला स्‍तर पर दत्‍तक ग्रहण कार्यक्रम की निगरानी के लिए जिला शिशु सुरक्षा इकाइयों (डीसीपीयू) को के‍यरिंग्‍स में जोड़ दिया गया है।
11. यह अधिक युक्तिसंगत तथा बेहद पारदर्शी दत्‍तक ग्रहण कार्यक्रम है।