आधार कार्ड वैकल्पिक होगा, अनिवार्य नहीं - सुप्रीम कोर्ट

आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लिये आधार कार्ड वैकल्पिक रहेगा, जरूरी नहीं होगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि इस जानकारी को लोगों तक पहुंचायें। दरअसल केंद्र द्वारा सभी नागरिकों को आधार कार्ड मुहैया कराने की महत्वकांक्षी योजना को कोर्ट मे चुनौती दी गई है। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि आधार के लिए जुटाई जा रही जानकारी का उपयोग फिलहाल सिर्फ जनवितरण प्रणाली के लिए किया जाएगा। सरकारी एजेंसियां आधार से जुड़ी सूचना किसी के साथ साझा नहीं करेंगी। हालांकि, किसी आपराधिक मामले में आधार कार्ड से मिलने वाली सूचना को अदालत की अनुमति के बाद प्रयोग किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment