अजीत कुमार सेठ बने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PSEB) के अध्‍यक्ष

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अध्‍यक्ष, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) और सदस्‍य पीईएसबी (दो पद) पदों के लिए तीन वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु होने तक, जो भी पहले हो, निम्‍नलिखित नामों की नियुक्ति के लिए अपनी मंजूरी दी है -
1. श्री अजीत कुमार सेठ, आई ए एस (सेवानिवृत्‍त) (यूपी-1974) पूर्व कैबिनेट सचिव, भारत सरकार की श्री अतुल चतुर्वेदी, आई ए एस (सेवानिवृत्‍त) (यूपी-1974) के स्‍थान पर अध्‍यक्ष, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के रूप में नियुक्ति।
2. सुश्री गौरी कुमार, आई ए एस (गुजरात-1979), सचिव, (समन्‍वय एवं जन शिकायतें) मंत्रिमंडल सचिवालय, भारत सरकार की श्री के.एम. आचार्य आई ए एस, (सेवानिवृत्‍त), (एमपी-1974) के स्‍थान पर सदस्‍य, पीईएसबी के रूप में नियुक्ति।
3. श्री अंशुमन दास, सेवानिवृत्‍त सीएमडी, नालको की श्री अश्विनी कुमार दत्‍त के स्‍थान पर सदस्‍य, पीईएसबी के रूप में नियुक्ति।

0 comments:

Post a Comment