समसामयिकी 26 to 31 जनवरी 2016

समसामयिकी (Current Affairs Updates in Hindi)   26 to 31 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan
 
समसामयिकी घटनाक्रम 26 to 31 जनवरी 2016:

किस देश ने फ़रवरी 2016 में भारतीय मूंगफली के आयात पर प्रतिबंध हटाया है ?
A. अमेरीका
B. जापान
C.  वियतनाम
D. कांगो
Answer: C

विस्तार : वियतनाम ने नौ महीनों के बाद बाजार पहुंच उपलब्धग कराते हुए औपचारिक रूप से भारतीय मूंगफली के आयात पर प्रतिबंध को हटा लिया है।  इस प्रतिबंध को वियतनाम प्रतिनिधिमंडल की दिसंबर, 2015 में हुई भारत यात्रा के मद्देनजर हटाया गया है। इस प्रतिनिधिमंडल ने भारत के मूंगफली निर्यात की प्रमाणीकरण व्युवस्थाा और निर्यात प्रक्रियाओं के साथ-साथ मानक संचालन प्रक्रियाओं को देखने के बाद संतुष्टि प्रकट की थी। गौरतलब है कि वियतनाम ने 6 अप्रैल, 2015 से भारत से मूंगफलियों के आयात को अस्थाटयी तौर पर स्थ गित कर दिया था। इस समस्याम के समाधान के लिए डीएसी एंड एफडब्यू     ने संबंधित समस्याथ के लिए की गई जांच और किये गये उपायों के साथ मानक संचालन प्रक्रियाओं की जानकारी की विस्तृबत रिपोर्ट वियतनाम को भेजी थी।

समसामयिकी घटनाक्रम 21 to 25 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)   21 to 25 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम  21 to 25 जनवरी 2016:
  • भारत की पी वी सिंधू ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर को हराकर मलेशिया मास्टर्स खिताब आज, 24 जनवरी 2016 को अपने नाम कर लिया है। पहला गेम 21-15 से सिंधू के नाम रहा। दूसरे गेम में भी सीधू का पलडा भारी रहा और उन्होने इस में 21-9 से जीतते हुए खिताबी मुकाबले में शानदार जीत हासिल की।
  • भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के भाग के रूप में 26 से 29 जनवरी 2016 तक दिल्ली के लाल किले पर ‘भारत पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना, देश की संपन्न सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहन और आम जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना है।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में फ्रांसीसी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति भवन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद का 25 जनवरी को रस्मी स्वागत किया जाएगा। दोनों देश के बीच आतंकवाद से निपटने के उपायों पर बातचीत होगी। बातचीत के प्रमुख मुद्दों में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के उपाय भी शामिल होंगे।

समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  16 to 20 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 16 to 20 जनवरी 2016:
  • विश्वबैंक ने जनवरी 2016 को 350 पेज की अपनी रिपोर्ट 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2016: डिजिटल डिविडेंड्स' जारी की है। विश्‍व बैंक ने भारत में फेसबुक समेत वैश्‍विक स्तर पर कंपनियों द्वारा सीमित पहुंच के साथ लोगों तक मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने के अभियान को लेकर चिंता जताई है। विश्‍वबैंक ने कहा है कि नेट निरपेक्षता के तहत उपयोगकर्ताओं तक इंटरनेट की आसान पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए और उनके मौलिक अधिकार तथा आजादी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, 'लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन उपायों से मौलिक अधिकारों तथा आजादी खासकर अभिव्यिक्ति की आजादी में कमी नहीं होनी चाहिए।'
  • नया कारोबार शुरू करने वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'स्टार्टअप इंडिया' कैंपेन को आज, 16 जनवरी 2016 को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लाल किले से 'स्टार्ट इंडिया, स्टैंड अप इंडिया ' का नारा दिया था. शनिवार को नई दिल्ली स्थि‍त विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री इसी ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के लिए एक्शन प्लान लॉन्च कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसके जरिए कारोबार शुरू करने वालों के रास्ते में आने वाली हर अड़चन दूर होगी।

समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 15 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 जनवरी 2016:
  • नासा के ग्रह खोजी अंतरिक्षयान "केपलर" ने ऐसे 100 से भी अधिक ग्रहों की पुष्टि की है जो अन्य तारों की परिक्रमा कर रहे हैं। इसने अपने के-2 मिशन के दौरान एलियन ग्रहों का पता लगाया है। अंतरिक्ष यान ने 'ट्रांजिट पद्धति' के जरिए ग्रहों का पता लगाया है। इस तकनीक के लिए अत्यधिक सटीक 'प्वाइंटिंग' की जरूरत होती है जिस क्षमता को केपलर ने मई 2013 में खो दिया था।   केपलर को मार्च 2009 में प्रक्षेपित किया गया था जिसका उद्देश्य समूचे आकाशगंगा में पृथ्वी जैसे ग्रहों का पता लगाना है। 
  • अमरीका के लॉस एंजेलिस में 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में लियोनार्डो डी कैप्रियो को 'द रेवेनांट' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा फ़िल्म) का अवार्ड मिला। अभिनेता मैट डेमोन को मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल) के सर्वेश्रेष्ठ अदाकार का अवार्ड फिल्म 'द मार्शियन' में काम के लिए मिला है। सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (ड्रामा) का अवार्ड 'द रेवेनांट' के नाम रहा. सर्वश्रेष्ठ निदेशक का सम्मान एलेजांद्रो एनार्रिटू को 'रेवेनांट' फ़िल्म के लिए दिया गया है. कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड जेनिफ़र लॉरेंस को 'जॉय' फ़िल्म के लिए मिला।
  • भारत सरकार ने आज यहां राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना  के अंतर्गत पुणे में मूला मूथा नदी की सफाई के लिए जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीआईसीए) के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर भी उपस्थित थे। जापान इस परियोजना के लिए 0.30 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से भारत सरकार को 19.064 बिलियन येन (लगभग 1,000 करोड़ रूपये) का ऋण उपलब्ध करायेगा। समझौते पर हस्ताक्षर होने के तुरंत बाद संबोधित करते हुए श्री जावडेकर ने इसे ‘ऐतिहासिक समझौता’ बताया। 
  • माइक्रोसॉफ्ट लगातार यूजर्स को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ 10 इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी के तहत उसने 13 जनवरी 2016 से विंडोज़ 8 और अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर IE 8, IE9 और IE10 के लिए सपॉर्ट बंद कर दिया। सपॉर्ट बंद होने का मतलब यह नहीं है कि सॉफ्टवेयर काम करने बंद कर देंगे, मगर अब इन्हें खामियों को दूर करने वाले या सिक्यॉरिटी देने वाले अपडेट नहीं मिलेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने चेताया है कि अगर यूजर इन्हें अपग्रेड करके लेटेस्ट वर्शन इस्तेमाल नहीं करेंगे तो मैलवेयर वगैरह से खतरा रहेगा। 

समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  6 to 10 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 जनवरी 2016:
  • उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का 'सफल' परीक्षण किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के निकट 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने की बात कही थी, जिससे इन आशंकाओं को बल मिला था कि प्योंगयांग ने संभवत: एक ताजा परमाणु विस्फोट किया है। आज उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किए जाने की इसकी पुष्टि कर दी है। 
  • जम्मू-कश्मीर में 9 जनवरी को राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया। राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया में लग रहे समय की वजह से राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया है। सईद के निधन के बाद शोक में डूबी उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती द्वारा कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से मना करने के मद्देजनर राज्य में राज्यपाल शासन लगाना पड़ा है।
  • मुंबई में सैंडहर्स्ट रोड के पास बने 137 साल पुराने हैनकॉक पुल को 10 जनवरी को जर्जर होने के कारण तोड़ा जा रहा है । ये सड़क पुल है जिसके नीचे रेल लाइन जाती है लेकिन पुल के जर्जर होने से रेल की आवाजाही में दिक्कत होती थी। पुल के तोड़े जाने से मुंबई के सेंट्रल लाइन रूट पर मुंबई लोकल की 100 से ज्यादा रेलगाड़ियां और लंबी दूरी की 42 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016

समसामयिकी (Current Affairs January 2016 in Hindi) 1 से 31st जनवरी 2016 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी 2016 महीने के बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates with Multiple Choice Questions (MCQs) by www.Samsamyiki.com. आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
समसामयिकी (Current Affairs) फ्री एप्प: http://goo.gl/AmqGly
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/msuqwq6
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी 1 से 31st जनवरी 2016:
भारत और किस देश के बीच मैत्री बस सेवा को 27 साल दोबारा बहाल किया गया है ?
A. चीन
B. नेपाल
C. अफगानिस्तान
D. पाकिस्तान
Answer: B

नोकिया ने 5 जनवरी 2016 को 15.6 अरब यूरो में किस कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया है ?
A. सीमेंस
B. वोडाफोन
C. एमटीएस
D. अल्काटेल लुसेंट
Answer: D

SH कपाड़िया जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वे भारत के पूर्व ........... थे ?
A. मुख्य सूचना आयोग
B. NTPC के अध्यक्ष
C. भारत के चीफ जस्टिस
D. ISRO प्रमुख
Answer: C



जम्मू-कश्मीर हाल ही में कौनसी बार राज्यपाल शासन लगाया गया है ?

A. 7 वीं बार

B. 9 वीं बार

C. 3 वीं बार
D. 4 वीं बार
Answer: A


भारत सरकार ने 13 जनवरी किस नदी की सफाई के लिए जापान अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग एजेंसी के साथ 1000 करोड़ के  ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये है ?

A. गंगा

B. यमुना
C. मूला मूथा
D. इन्द्रावती
Answer: C

61वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरुष्कार किसे मिला ?
A. बाजीराव मस्तानी
B. दिल धड़कने दो
C. तनु वेडस मनु
D. बजरंगी भाईजान
Answer: A

मलेशिया मास्टर्स महिला ख़िताब 2016 किसने जीता है ?
A. सानिया मिर्ज़ा 
B. साइना नेहवाल
C. पी वी सिंधू
D. मार्टिना हिंगिस
Answer: C

फ्रांसवा ओलांद, तीन दिन की यात्रा पर 24 जनवरी को भारत पहुंचे, वे किस देश के राष्ट्रपति है ?
A. जापान
B. फ़्रांस
C. ग्रीस
D. जर्मनी
Answer: B
'स्टार्टअप इंडिया' कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कब की गई ?
A. 1 जनवरी 2016
B. 31 दिसंबर 2015
C. 1 अगस्त 2015
D. 16 जनवरी 2016
Answer: D