समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  11 to 15 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 11 to 15 जनवरी 2016:
  • नासा के ग्रह खोजी अंतरिक्षयान "केपलर" ने ऐसे 100 से भी अधिक ग्रहों की पुष्टि की है जो अन्य तारों की परिक्रमा कर रहे हैं। इसने अपने के-2 मिशन के दौरान एलियन ग्रहों का पता लगाया है। अंतरिक्ष यान ने 'ट्रांजिट पद्धति' के जरिए ग्रहों का पता लगाया है। इस तकनीक के लिए अत्यधिक सटीक 'प्वाइंटिंग' की जरूरत होती है जिस क्षमता को केपलर ने मई 2013 में खो दिया था।   केपलर को मार्च 2009 में प्रक्षेपित किया गया था जिसका उद्देश्य समूचे आकाशगंगा में पृथ्वी जैसे ग्रहों का पता लगाना है। 
  • अमरीका के लॉस एंजेलिस में 73वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में लियोनार्डो डी कैप्रियो को 'द रेवेनांट' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा फ़िल्म) का अवार्ड मिला। अभिनेता मैट डेमोन को मोशन पिक्चर (कॉमेडी या म्यूजिकल) के सर्वेश्रेष्ठ अदाकार का अवार्ड फिल्म 'द मार्शियन' में काम के लिए मिला है। सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (ड्रामा) का अवार्ड 'द रेवेनांट' के नाम रहा. सर्वश्रेष्ठ निदेशक का सम्मान एलेजांद्रो एनार्रिटू को 'रेवेनांट' फ़िल्म के लिए दिया गया है. कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अदाकारा का अवार्ड जेनिफ़र लॉरेंस को 'जॉय' फ़िल्म के लिए मिला।
  • भारत सरकार ने आज यहां राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना  के अंतर्गत पुणे में मूला मूथा नदी की सफाई के लिए जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीआईसीए) के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर भी उपस्थित थे। जापान इस परियोजना के लिए 0.30 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से भारत सरकार को 19.064 बिलियन येन (लगभग 1,000 करोड़ रूपये) का ऋण उपलब्ध करायेगा। समझौते पर हस्ताक्षर होने के तुरंत बाद संबोधित करते हुए श्री जावडेकर ने इसे ‘ऐतिहासिक समझौता’ बताया। 
  • माइक्रोसॉफ्ट लगातार यूजर्स को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ 10 इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी के तहत उसने 13 जनवरी 2016 से विंडोज़ 8 और अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर IE 8, IE9 और IE10 के लिए सपॉर्ट बंद कर दिया। सपॉर्ट बंद होने का मतलब यह नहीं है कि सॉफ्टवेयर काम करने बंद कर देंगे, मगर अब इन्हें खामियों को दूर करने वाले या सिक्यॉरिटी देने वाले अपडेट नहीं मिलेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने चेताया है कि अगर यूजर इन्हें अपग्रेड करके लेटेस्ट वर्शन इस्तेमाल नहीं करेंगे तो मैलवेयर वगैरह से खतरा रहेगा। 

0 comments:

Post a Comment