समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 जनवरी 2016

समसामयिकी घटनाक्रम (Current Affairs Updates in Hindi)  6 to 10 जनवरी 2016समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जनवरी  2016 महीने के घटनाक्रम जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान (GK in Hindi) फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी प्रश्नोत्तरी जनवरी 2016
आप हमें GOOGLE+ पर भी फॉलो कर सकते हैं रोजाना अपडेट के लिए, धन्यवाद ।
समसामयिकी घटनाक्रम 6 to 10 जनवरी 2016:
  • उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का 'सफल' परीक्षण किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के निकट 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने की बात कही थी, जिससे इन आशंकाओं को बल मिला था कि प्योंगयांग ने संभवत: एक ताजा परमाणु विस्फोट किया है। आज उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किए जाने की इसकी पुष्टि कर दी है। 
  • जम्मू-कश्मीर में 9 जनवरी को राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया। राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया में लग रहे समय की वजह से राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया है। सईद के निधन के बाद शोक में डूबी उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती द्वारा कुछ दिनों तक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से मना करने के मद्देजनर राज्य में राज्यपाल शासन लगाना पड़ा है।
  • मुंबई में सैंडहर्स्ट रोड के पास बने 137 साल पुराने हैनकॉक पुल को 10 जनवरी को जर्जर होने के कारण तोड़ा जा रहा है । ये सड़क पुल है जिसके नीचे रेल लाइन जाती है लेकिन पुल के जर्जर होने से रेल की आवाजाही में दिक्कत होती थी। पुल के तोड़े जाने से मुंबई के सेंट्रल लाइन रूट पर मुंबई लोकल की 100 से ज्यादा रेलगाड़ियां और लंबी दूरी की 42 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

0 comments:

Post a Comment