समसामयिकी 16 to 20 जुलाई 2016

समसामयिकी घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न (Current Affairs Updates, Quiz in Hindi for July 2016) 16 to 20 जुलाई 2016:  समसामयिकी (Current Affairs in Hindi) जुलाई 2016 महीने के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: tinyurl.com/HindiGK
समसामयिकी घटनाक्रमबहुविकल्पीय प्रश्न  16 to 20 जुलाई 2016
किस खिलाडी ने WBO एशिया पैसिफिक खिताबी भिड़ंत 16 जुलाई को जीती है ?
A. सुशिल कुमार
B. विजेंदर सिंह
C. केरी होप
D. लिएंडर पेस
Answer: B
विस्तार: विजेंदर सिंह ने 16 जुलाई 2016 को ऑस्ट्रेलिया के केरी होप को हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 274 के मुकाबले 296 अंकों से हराया। अधिक विस्तार से पढ़ें SAMANYA GYAN एप्प पर 

किस विभाग ने 17 जुलाई को 'त्रि-नेत्रा प्रणाली' शुरू करने का प्रस्‍ताव रखा है ?
A. दूरसंचार
B. स्वास्थ्य
C. रेलवे
D. अंतरिक्ष विभाग
Answer: C
विस्तार: रेलवे बोर्ड ने खराब मौसम में लोकोमोटिव पायलटों की दृश्‍यता को बेहतर बनाने के लिए लोकोमोटिव पर त्रि-नेत्रा प्रणाली स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव रखा है। त्रि-नेत्रा का अर्थ है – डीजल ड्राइवरों के इंफ्रा-रेड, बेहतर ऑप्टिकल एवं राडार समर्थित प्रणाली के लिए भू-भागीय छवि। अधिक विस्तार से पढ़ें SAMANYA GYAN एप्प पर 


अरुणाचल प्रदेश का नए  मुख्यमंत्री के रूप में 17 जुलाई किसने शपथ ली है ?
A. चावना मेन
B. नाबाम तुकी
C. पेमा खांडू
D. सर्बानंद सोनवाल
Answer: C
विस्तार: अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू ने 17 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही चावना मेन ने उप मुख्यमंत्री पद के लिए गोपनीयता की शपथ ली।कांग्रेस के बाग़ी विधायकों को वापस लाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बाग़ियों में से एक पेमा खांडू को विधायक दल का नया नेता चुना गया। इसके साथ ही 30 में से 24 बाग़ी विधायक वापस कांग्रेस में आ गए हैं। अधिक विस्तार से पढ़ें SAMANYA GYAN एप्प पर 

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment