करेंट अफेयर्स 16 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 16 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 16 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 16 अगस्त 2016): 
निम्न में से किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन स्क्वैश ओपन- 2016 के महिला एकल वर्ग का ख़िताब जीता?
A. दीपिका पल्लीकल
B. ज्वाला गुट्टा
C. जोशना चिनप्पा
D. पीवी संधू
Answer: A
विस्तार: भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने 15 अगस्त को डार्विन में शुरू हो रही ‘वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप’ से पहले शुक्रवार को पीएसए आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। अधिक विस्तार से पढ़ें SAMANYA GYAN एप्प पर 

किस फर्राटा धावक ने रियो ओलंपिक खेल में ओलंपिक तीसरा स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया?
A. जस्टिन गैटलिन
B. मार्क पेयस
C. उसेन बोल्ट
D. ड्रेक थ्रिशूर
Answer: C
विस्तार: जमैका के यूसेन बोल्ट (Usain Bolt) ने विश्व के सबसे तेज एथलीट के रूप में अपनी बादशाहत को उस समय बरकरार रखा जब ब्राज़ील के रियो (Rio) में चल रहे 2016 के ऑलम्पिक खेलों में उन्होंने पुरुषों की 100 मीटर फर्राटा दौड़ (100 m sprint) स्पर्धा जीत ली। अधिक विस्तार से पढ़ें SAMANYA GYAN एप्प पर 

किस राज्य ने 16 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित कर वस्तु और सेवाकर (GST) बिल पास किया है ?
A. गुजरात
B. राजस्थान
C. पंजाब
D. बिहार
Answer: D
विस्तार: बिहार विधानसभा ने 16 अगस्त को वस्तु एवं सेवाकर (GST) संविधान संशोधन विधेयक का ध्वनिमत से समर्थन कर पारित कर दिया। संसद के दोनों सदनों द्वारा संविधान के (122 वां संशोधन) विधेयक, 2014 को अनुसमर्थन के लिए विधानसभा में वाणिज्यकर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने पेश किया। करीब ड़ेढ घंटे का वाद-विवाद के बाद इसे विधानसभा द्वारा पारित कर दिया गया। अधिक विस्तार से पढ़ें SAMANYA GYAN एप्प पर 

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment