करेंट अफेयर्स 20 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 20 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 20 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 20 अगस्त 2016): 
किस भारतीय पहलवान पर हाल ही चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है ?
A. अखिल कुमार
B. राजेश यादव 
C. इंद्रजीत सिंह 
D. नरसिंह यादव
Answer: D
विस्तार:  भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यादव पर ये बैन कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स या सीएएस के ज़रिए 18 अगस्त को लगाया गया है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प पर: http://tinyurl.com/HindiGK

अगस्त 2016 में सिस्टर निवेदिता की प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया गया है ?
A. जापान 
B. अमेरीका 
C. आयरलैंड
D. नेपाल 
Answer: C 
विस्तार:  हाल ही में सिस्टर निवेदिता की प्रतिमा का आयरलैंड में अनावरण किया गया है । भारत में आज भी जिन विदेशियों पर गर्व किया जाता है उनमें भगिनी निवेदिता का नाम पहली पंक्ति में आता है।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

भारत की किस पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने ओलंपिक खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया?
A. साइना नेहवाल
B. पी मंजुनाथ
C. ज्वाला गुट्टा
D. पी वी सिंधू
Answer: D 
विस्तार:  रियो ओलिंपिक में बैडमिंटन फीमेल सिंगल का फाइनल हारकर भी पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया। रियो ओलंपिक में 19 अगस्त को को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू फाइनल में स्पेन की कैरोलीना मारिन से 19-21, 21-11, 21-14 से हार गई लेकिन भारत के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में सिंधू ने तीसरा रजत पदक जीता है। सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बन गई हैं।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में तमिल रत्न अवार्ड प्रदान किया गया?
A. ए आर रहमान
B. रघुराम राजन 
C. रजनीकांत
D. रसूल पुकुट्टी
Answer: A
विस्तार:  ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को अमेरिका तमिल संगम की ओर से तमिल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है ?
A. राकेश मोहन 
B. अनुपम खेर 
C. उर्जित पटेल
D. सुबीर गोकरन 
Answer: C
विस्तार:  उर्जित पटेल को 20 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया। डॉ. उर्जित आर.पटेल की तीन वर्ष की अवधि के लिए 04 सितंबर, 2016 से भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर के तौर पर नियुक्ति कर दी गई है।  विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment