करेंट अफेयर्स 23, 24 अगस्त 2016

करेंट अफेयर्स, समसामयिकी प्रश्नोत्तरी (Current Affairs Quiz in Hindi for 23, 24 August 2016):  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2016  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रमसमाचार (News) with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स 23, 24 अगस्त 2016 (Current Affairs in Hindi, 23, 24 अगस्त 2016): 
किस अभिनेता को फ्रांस के प्रतिष्ठित “लीजियो ऑफ ऑनर”अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा अगस्त 2016 के दौरान फ्रांसीसी सरकार ने की है? A. आमिर खान B. रजनीकांत C. कमल हासन D. धर्मेन्द्र Answer: C विस्तार: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हासन को फ्रांसीसी सरकार के सुप्रसिद्ध कला पुरस्कार Chevalier de L’Ordre Arts et Lettres यानि The Knight of the Order of Arts and Letters से सम्मानित करने की घोषणा हाल ही में की गई है। यह पुरस्कार फ्रांस के प्रतिष्ठित “लीजियो ऑफ ऑनर” (‘Legion of Honor’) पुरस्कार श्रृंखला के तहत प्रदान किया जाता है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK ब्रिक्स देशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों का द्वितीय सम्मेलन 22-23 अगस्त को कहाँ आयोजित हुआ ? A. दिल्ली B. पटना C. उदयपुर D. बैंगलोर Answer: C केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 22 अगस्त को उदयपुर में आपदा प्रबंधन विषय पर ब्रिक्स मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गत कुछ दशकों में राष्ट्रीय आपदाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। विस्तार से पढ़ें सामान्य-ज्ञान एप्प परhttp://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment