करेंट अफेयर्स 16 से 20 जनवरी 2017

करेंट अफेयर्स 16 से 20 जनवरी 2017, प्रश्नोत्तरी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 16 से 20 जनवरी 2017 
फिल्मफेयर पुरस्कार 2017 में किस फिल्म को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया?
A. पिंक 
B. अलीगढ 
C. दंगल
D. उड़ता पंजाब
Answer: C 
विस्तार: पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर बनी फिल्म “दंगल” को 62वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस टीम ने 14 जनवरी 2017 को प्रीमियर बैडमिण्टन लीग (PBL) का वर्ष 2017 का खिताब ख़िताब जीता ?
A. अवध वॉरियर्स 
B. मुम्बई रॉकेट्स
C. चेन्नई स्मैशर्स
D. हैदराबाद हंटर्स
Answer: C 
विस्तार: चेन्नई स्मैशर्स ने नई दिल्ली के सीरी फोर्ट इण्डोर स्टेडियम में हुए 2017 के प्रीमियर बैडमिण्टन लीग (PBL) फाइनल में मुम्बई रॉकेट्स को 4-3 से पराजित कर यह खिताब अपने नाम कर लिया। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

सुरजीत सिंह बरनाला का 14 जनवरी 2017 को निधन हुआ है, वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
A. उत्तराखंड 
B. राजस्थान 
C. पंजाब 
D. हरयाणा 
Answer: C
विस्तार: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का 14 जनवरी 2017 को निधन हो गया, वह 91 वर्ष की आयु के थे। काली दल से सम्बद्ध रहे सुरजीत सिंह बरनाला ने जब 1985 से 1987 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री की बागडोर संभाली थी तब पंजाब में आतंकवाद अपने चरम पर था।रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

देश भर में गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (GST) को लागू करने की कौन सी नई तिथि घोषित की गई है?
A. 1 अप्रैल 2017
B. 1 दिसम्बर 2017
C. 31 मार्च 2017
D. 1 जुलाई 2017
Answer: D 
विस्तार: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 16 जनवरी 2017 को घोषणा की कि देशभर में GST लागू करने की तिथि को बढ़ाकर 1 जुलाई 2017 किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने पहले जीएसटी लागू करने की तिथि 1 अप्रैल 2017 निर्धारित की थी लेकिन मुख्यत: विमुद्रीकरण के चलते तमाम राज्यों व अन्य पक्षों ने इस तिथि को आगे बढ़ाने को कहा था। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जनवरी को रायसीना डायलॉग के दूसरे संस्करण की शुरुआत कहाँ पर की?
A. दिल्ली 
B. जयपुर 
C. मुम्बई 
D. कोलकाता 
Answer: A 
विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को दिल्ली में रायसीना डायलॉग के दूसरे संस्करण की शुरुआत की एवं अपनी सरकार का वैश्विक दृष्टिकोंण भी सामने रखा। पीएम ने आतंकवाद का ज़िक्र किया और पड़ोसी पाकिस्तान पर जोरदार तरीके से हमला किया।  रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK




पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment