करेंट अफेयर्स 21 से 25 जनवरी 2017

करेंट अफेयर्स 21 से 25 जनवरी 2017, प्रश्नोत्तरी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जनवरी 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 21 से 25 जनवरी 2017 
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के --- वें राष्ट्रपति बने हैं?
A. 41वें 
B. 55वें 
C. 35वें 
D. 45वें 
Answer: D
विस्तार: डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर करीब आठ लाख लोगों के समक्ष शपथ ली।  रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस राज्य के राज्‍यपाल ने 21 जनवरी को जल्‍लीकट्ट संबंधितअध्‍यादेश को मंजूरी दी है?
A. पंजाब 
B. केरल 
C. तमिलनाडु 
D. गोवा 
Answer: C 

विस्तार: जल्‍लीकट्ट से संबंधित अध्‍यादेश को तमिलनाडु के राज्‍यपाल विद्यासागर राव ने 21 जनवरी को मंजूरी दे दी है। मुख्‍यमंत्री पनीरसेल्‍वम 22 जनवरी की सुबह 10 बजे जल्‍लीकट्ट के आयोजन का उद्घाटन करेंगे। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

कौनसा स्टॉक एक्सचेंज 23 जनवरी 2017 को अपना IPO जारी किया है ?
A. एनएसई
B. बीएसई
C. नैस्डेक
D. निफ़्टी
Answer: B
विस्तार: बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) 23 जनवरी 2017 को रु. 1243 करोड़ का अपना IPO लेकर बाजार में आया। इस सार्वजनिक निर्गम के तहत 805-806 रुपए के बीच शेयर बेचकर BSE यह राशि एकत्र करेगा। IPO के बंद होने की तिथि 25 जनवरी 2017 है। रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किसने 24 जनवरी को बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना, 2016 जारी की है ?
A. मेनका गाँधी
B. अरविन्द केजरीवाल
C. नरेंद्र मोदी
D. राजनाथ सिंह
Answer: A
विस्तार: बच्‍चों के लिए राष्‍ट्रीय कार्य योजना, 2016 का आज राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्‍य  में आयोजित विशेष समारोह में 23 जनवरी 2017 को महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने शुभारंभ किया।  रोजाना सम्पूर्ण सामान्यज्ञान के लिए विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment