29, 30, 31 मई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

29, 30, 31 मई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
29, 30, 31 मई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को किस महाद्वीप के 4 देशों की यात्रा शुरू की है?
A. अफ्रीका 
B. उत्तर अमेरीका 
C. दक्षिण अमेरीका 
D. यूरोप 
Answer: D 
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई 2017 को यूरोप के चार देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए। पीएम की यात्रा का पहला पड़ाव है जर्मनी। जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी विमर्श में लेंगे हिस्सा। प्रधानमंत्री मोदी का जर्मनी का यह दूसरा दौरा है।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

30 मई 2017 से शुरू दरवाज़ा बंद अभियान का सम्बन्ध किससे है?
A. सर्वशिक्षा अभियान
B. स्वच्छता अभियान
C. मेक इन इंडिया
D. उपरोक्त सभी
Answer: B

विस्तार: केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय 30 मई 2017 से ‘दरवाज़ा बन्द’ नामक एक नए अभियान की शुरुआत करेगा। मुंबई में 30 मई 2017 को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान इस अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसमें सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन अभियान का नेतृत्व करेंगे..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

30 मई 2017 से शुरू दरवाज़ा बंद अभियान का सम्बन्ध किससे है?
A. सर्वशिक्षा अभियान
B. स्वच्छता अभियान
C. मेक इन इंडिया
D. उपरोक्त सभी
Answer: B
विस्तार: केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने 30 मई 2017 को ‘दरवाज़ा बन्द’ अभियान की शुरुआत की। मुंबई में 30 मई 2017 को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान इस अभियान की शुरुआत की गयी। इस अभियान को विश्व बैंक से समर्थन प्राप्त है और इसे देशभर में चलाया जाएगा। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पीएम मोदी ने 31 मई को मैरियानो राजोय से मुलाकात की है, वे किस राष्ट्रपति है?
A. स्पेन
B. रूस
C. फ्रांस
D. बेल्जियम
Answer: A
विस्तार: मिशन यूरोप पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2017 को स्पेन के राष्ट्रपति मैरियानो राजोय से मोनक्लोआ पैलेस में मुलाकात की। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग , आर्थिक संबंधों के साथ ही तमाम अंतरराष्ट्रीय मसलों पर विस्तार से बात हुई लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर विशेष चर्चा हुई । ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस देश में 31 मई को शक्तिशाली बम धमाकों में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई है?
A. जर्मनी
B. इंग्लैंड
C. अफगानिस्तान
D. अमेरीका
Answer: C
विस्तार: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 मई को भारतीय दूतावास के पास शक्तिशाली बम धमाका हुआ। इन बम धमाकों में 80 लोगों की मौत, जबकि 325 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं । ये धमाके स्थानीय समयानुसार 8.30 बजे के करीब हुए हैं, जब इलाके में खासी भीड़ होती है। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A. थावरचंद गेहलोत
B. रामशंकर कठेरिया
C. चिराग पासवान
D. मल्लिकार्जुन खड़के
Answer: B
विस्तार: राष्ट्रपति ने प्रो. (डॉ.) राम शंकर कठेरिया को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्‍यक्ष के रुप में नियुक्त किया है। राष्‍ट्रपति ने 31 मई 2017 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्‍यक्ष और सदस्‍यों की नियुक्तियों को मंजूरी दी। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment