9, 10 मई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

9, 10 मई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी मई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
9, 10 मई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
दक्षिण कोरिया ने नए राष्ट्रपति कौन है?
A. पार्क गुन हे
B. मून जे-इन
C. पार्क हुँग हाय
D. किम यांग-इल
Answer: B 

विस्तार: दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद मून जे-इन ने 10 मई 2017 को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग (एनईसी) ने चुनाव में मून की जीत की पुष्टि की, जिसके बाद मून ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

मई 2017 में किस भारतीय ग्रुप ने लघु आकार के हथियारों का निर्माण इज़राइल के सहयोग से देश में करने की घोषणा की है?
A. इंडिया सीमेंट
B. टाटा
C. अडानी
D. पुंज लॉयड
Answer: D
विस्तार: पुंज लॉयड रक्षा सिस्टम्स, जोकि प्रमुख इस्पात निर्माता समूह पुंज लॉयड लिमिटेड का सहयोगी प्रतिष्ठान है, तब लघु आकार के हथियारों का निर्माण करने वाला देश का पहला निजी क्षेत्र का उपक्रम बन गया, ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में एशियन पुरस्कार 2017 से किसे सम्मानित किया गया है?
A. लता मंगेश्कर
B. राहुल द्रविड़
C. अरविन्द केजरीवाल
D. सचिन तेंदुलकर
Answer: D
विस्तार: एशियन पुरस्कार 2017 से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर एशियाई समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों में हस्तियों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जाता है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

सुल्तान अजलान शाह कप 2017 का ख़िताब किसने जीता है?
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. ग्रेट ब्रिटेन
D. कनाडा
Answer: C
विस्तार: ग्रेट ब्रिटेन ने गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर 4-3 से जीत दर्ज कर 23 साल के बाद सुल्तान अजलन शाह कप खिताब अपने नाम किया। ग्रेट ब्रिटेन ने 1994 में एकमात्र खिताब हासिल किया था, उसने तब से पहली बार फाइनल में प्रवेश किया और आठवें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में किस राज्य में नई पेंशन नीति लागू की गई है?
A. झारखंड
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. पंजाब
Answer: A
विस्तार: झारखंड में नई पेंशन नीति लागू की गई है। इस योजना के तहत श्रमिक वर्ग वाले लोगों को प्रति माह मिलने वाली राशि 500 रुपये से बढाकर 750 रुपये तथा पारिवारिक वर्ग वाले लोगों को प्रतिमाह मिलने वाली राशि 300 रुपये से बढाकर 500 कर दी गई है।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment