17, 18 जून 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

17, 18 जून  2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जून  2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
17, 18 जून  2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर विश्व में सर्वाधिक फॉलोवर किसके हैं?
A. नरेंद्र मोदी 
B. डोनाल्ड ट्रंफ 
C. कैटी पेरी
D. शाहरुख़ खान 
Answer: C  
विस्तार: कैटी पेरी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। ट्विटर पर उनको फोल्लो करने वालो की संख्या 100 मिलियन पहुँच गयी है, ट्विटर रिपोर्ट्स के अनुसार वह इस मंच पर सबसे अधिक फोल्लो किए जाने वाली व्यक्ति बन गयी है. पैरी ने 2009 में ट्विटर ज्वाइन किया था.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

जून 2017 में जारी ताजा रैंकिंग में नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज कौन है?
A. विराट कोहली
B. एबी डिविलियर्स
C. डेविड वॉर्नर
D. सरफराज खान 
Answer: A 
विस्तार: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप मैचों के बाद रैंकिंग के शीर्ष में एक प्रमुख उलटफेर हुआ है, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए विश्व के नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज का स्थान प्राप्त कर लिया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड ने नंबर 1 एकदिवसीय गेंदबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काजिसो राबाडा का स्थान ले लिया है।.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जून को किस स्थान पर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है?
A. लुधियाना 
B. वाराणसी 
C. जूनागढ़ 
D. कोच्चि 
Answer: A 

विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जून 2017 को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया उन्होंने पालारिवट्टम स्टेशन से पाददीपलम स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की.केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराययी विजयन, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और ई श्रीधरन ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेट्रो की यात्रा की। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड केंद्र और केरल सरकार का संयुक्त उद्यम  है.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किसने इंडोनेशिया ओपन 2017 का ख़िताब जीता है ?
A. काजुमासा साकाई
B. एचएस प्रणॉय
C. किदांबी श्रीकांत
D. साई प्रनीथ
Answer: C
विस्तार:  बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 18 जून 2017 को इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज़ 2017 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। श्रीकांत इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं। उन्होंने फ़ाइनल में जापान के काजुमासा साकाई को 21-11, 21-19 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। .....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब किसने जीता है?
A. भारत
B. पाकिस्तान
C. इंग्लैंड
D. श्रीलंका
Answer: B
विस्तार:  पाकिस्तान ने 18 जून को भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीत लिया है। सफराज़ अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान कि युवा टीम ने भारत को 180 रन के विशाल अंतर से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफलता पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने फख़र ज़मान के शानदार शतक की मदद से 4 विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पूरी भारतीय टीम 158 रन पर पवेलियन लौट गई।.....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment