5, 6 जून 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

5, 6 जून  2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जून  2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
5, 6 जून  2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस राज्य सरकार ने विवाह के लिए 'ग्रीन प्रोटोकॉल' लागू किया है?
A. पंजाब 
B. बिहार 
C. केरल 
D. गुजरात 
Answer: C 
विस्तार: केरल में विवाह समारोह 'ग्रीन' बनने के लिए तैयार हैं,राज्य सरकार ने ग्रीन प्रोटोकॉल पेश किया है, जिससे शुभ अवसरों को और अधिक प्रकृति-अनुकूल बनाया  जा सके...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

योशी ओका का सम्बन्ध किस देश से है?
A. चीन 
B. भारत 
C. जापान 
D. नेपाल 
Answer: C 
विस्तार: योशी ओका हिरोशिमा में परमाणु बम गिरने की सूचना देने वाली महिला थी| योशी ओका उस समय हिरोशिमा में इम्पीरियल आर्मी की अंडर ग्राउंड कमांड सेंटर में कम्युनिकेशन ऑपरेटर थी| हाल ही में इनका निधन हो गया है...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारत ने 5 जून को कौनसे देश के सबसे भारी उपग्रह को प्रक्षेपित किया है ?
A. GSAT-19
B. GSAT-9
C. MARK-19
D. VPAT-19
Answer: A
विस्तार: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बड़ा ऐतिहासिक मुकाम उस समय हासिल किया जब उसने भारी क्षमता वाले प्रक्षेपण यान की श्रृंखला के पहले रॉकेट जीएसएलवी मार्क-तीन डी-1 (GSLV MK-III D-1) को 5 जून 2017 को आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में जारी की गई दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है? 
A. 97 वां
A. 137 वां
A. 37 वां
A. 141 वां
Answer: B
विस्तार: दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण देशों की सूची में भारत को 137वां स्थान दिया गया है| इस सूची में आइसलैंड को पहला स्थान न्यूजीलैंड को दूसरा स्थान तथा पुर्तगाल को तीसरा स्थान दिया गया है...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस राज्य में EESL ने पहला ग्रामीण LED  स्ट्रीट लाइटिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है ?
A. राजस्थान 
B. आंध्रप्रदेश
C. गुजरात 
D. पंजाब 
Answer: B 

विस्तार: एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड(EESL) ने आंध्र प्रदेश के 7 जिलों की ग्राम पंचायतों में एलईडी लाइट के साथ 10 लाख पारंपरिक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एक फ्रांसीसी एजेंसी वित्त पोषित परियोजना शुरू की है. यह केंद्र की सड़क प्रकाश राष्ट्रीय परियोजना (एसएलएनपी) के तहत देश में ग्रामीण एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग का पहला प्रोजेक्ट है. इस परियोजना की पूरी पूंजी लागत को फ्रांसीसी विकास एजेंसी Agence Française de Développement (AFD) द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है. ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment