7, 8 जून 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

7, 8 जून  2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जून  2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
7, 8 जून  2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस के लेखक कौन है?
A. चेतन भगत 
B. अरुंधति रॉय
C. किरण देसाई
D. अरुणा रॉय 
Answer: B 
विस्तार: अरुंधति रॉय द्वारा लिखी गयी पुस्तक “The Ministry of Utmost Happiness”  हाल ही में जारी की गयी है। द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस एक मिथ्या कथा पर आधारित उपन्यास है और यह हैमिश हैमिल्टन ब्रिटेन और पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित की जाएगी। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


कौनसा देश नाटो का 29वां सदस्य बना है?
A. मोंटेनेग्रो
B. चिली 
C. घाना 
D. लेबनान  
Answer: A 
विस्तार: दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो आधिकारिक तौर पर नाटो का 29वां सदस्य बन गया है। अमेरिकी विदेश विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में मोंटेनेग्रो के विदेश मंत्री को सदस्यता पत्र सौंपा गया। इसी साल 28 अप्रैल को मोंटेनेग्रो की संसद ने 46-0 मतों के आधार पर नाटो सदस्यता का समर्थन किया था। हालांकि, 35 सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया था। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


किस बैंक ने 6 जून 2017 को क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेण्ट (QIP) के द्वारा लगभग 15,000 करोड़ रुपए बाजार से हासिल किए है?
A. पंजाब नेशनल बैंक 
B. देना बैंक 
C. भारतीय स्टेट बैंक
D. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 
Answer: C 
विस्तार: विस्तार: देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने संस्थागत निवेशकों  से लगभग 15,000 करोड़ रुपए एक क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेण्ट (QIP) के द्वारा हासिल किए हैं। इसमें घरेलू तथा विदेशी दोनों प्रकार के संस्थागत निवेशक शामिल थे।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


कौनसे भारतीय खिलाडी 8 जून को ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए है?
A. रोहन बोपन्ना
B. सोमदेव देवबर्मन 
C. युकी बम्बारी 
D. अंकिता रैना 
Answer: A 
विस्तार : भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी कनाडा की जोड़ीदार गैब्रिएला डैब्रोस्की ने फ्रैंच ओपन के मिश्रित युगल फाइनल का खिताब जीत लिया है। बोपन्ना और गैब्रिएला की जोड़ी ने फाइनल में जर्मनी की एना लेना ग्रोएनफेल्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फाराह की जोड़ी को हराने में सफलता पाई। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


7 जून 2017 को नेपाल के नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
A. शेर बहादुर देउबा
B. बिद्यादेवी
C. पुष्प दहल कमल प्रचण्ड
D. केपी शर्मा ओली 
Answer: A

विस्तार: नेपाली राजनीति के दिग्गज नेता शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने 7 जून 2017 को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति बिद्या देवी भण्डारी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment