29, 30, 31 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

29, 30, 31 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी जुलाई 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
29, 30, 31 जुलाई 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किसे हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है?
A. इमरान खान
B. शाहिद ख़ाकान अब्बासी
C. हसन शरीफ
D. मरियम शरीफ
Answer: B
विस्तार :  सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खैकन अब्बासी को चुना है पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को नवाज़ शरीफ़ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराया था.....सामान्य-ज्ञान पढ़ें सम्पूर्ण हमारी फ्री "Samanya Gyan" मोबाइल एप्प : https://goo.gl/kqR71x

किस राज्य सरकार ने 'अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना' शुरु की है ?
A. पंजाब
B. उत्तरप्रदेश
C. राजस्थान
D. हिमाचल प्रदेश
Answer: A
विस्तार :  पंजाब सरकार ने हाल ही में अपनी प्रमुख योजना 'अपनी गड्डी अपना रोज़गार' की शुरुआत 100 से ज्यादा उबेर मोटो बाइक के लॉन्च करने के साथ की है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार बेरोजगार युवाओ को सब्सिडी दरों पर व्यावसायिक दो पहिया और चार पहिया वाहन उपलब्ध कराएगी.....सामान्य-ज्ञान पढ़ें सम्पूर्ण हमारी फ्री "Samanya Gyan" मोबाइल एप्प : https://goo.gl/kqR71x

हाल ही में किस देश ने  755 अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है?
A. चीन
B. भारत
C. रूस
D. फ्रांस
Answer: C
विस्तार :  अमरीकी प्रतिबंधों के बाद रूस ने अमरीका के 755 राजनयिकों से देश छोड़ने को कहा। रूस पर नए अमरीकी प्रतिबंधों के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमरीका के सात सौ पचपन राजनयिकों को रूस छोड़ कर जाना होगा। .....सामान्य-ज्ञान पढ़ें सम्पूर्ण हमारी फ्री "Samanya Gyan" मोबाइल एप्प : https://goo.gl/kqR71x

कैलेब ड्रेसल ने विश्व चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते है, वे किस देश से हैं?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. फ्रांस
C. अमेरीका
D. इंग्लैंड
Answer: C
विस्तार :  अमेरीका के 20 वर्षीय कैलेब ड्रेसेल ने हाल ही में पूल के नवीनतम स्टार के रूप में खुद को स्थापित किया, और दुनिया या ओलंपिक में एक ही रात में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले तैराक बन गए.....सामान्य-ज्ञान पढ़ें सम्पूर्ण हमारी फ्री "Samanya Gyan" मोबाइल एप्प : https://goo.gl/kqR71x


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment