11, 12 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

11, 12 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11, 12 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
सॉफ्टबैंक विज़न फण्ड ने हाल ही में किस कंपनी में 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया है?
A. अमेज़न 
B. फ्लिपकार्ट 
C. इनफ़ोसिस 
D. एयरटेल 
Answer: B 
विस्तार: देश की प्रमुख ऑनलाइन रिटेल कम्पनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में जापान के सॉफ्टबैंक विज़न फण्ड (Softbank Vision Fund) ने 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। यह किसी भारतीय इंटरनेट कम्पनी में किया गया अब तक का सबसे बड़ा एकल निवेश है। इससे फ्लिपकार्ट का नकद रिज़र्व बढ़कर 4 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

दविन्दर सिंह कांग का सम्बन्ध किस खेल से है?
A. बॉक्सिंग 
B. फुटबॉल 
C. कुश्ती 
D. भाला फेंक
Answer: D 
विस्तार: पंजाब के एथलीट दविन्दर सिंह कांग 10 अगस्त 2017 को उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने लंदन में चल रही IAAF विश्व चैम्पियनशिप्स की भाला-फेंक स्पर्धा के पुरुष फाइनल में स्थान बनाने में सफल रहे। 84.22 मीटर तक भाला फेंक कर दविन्दर सिंह कांग ने अपने से कहीं ज़्यादा प्रसिद्ध विश्व जूनियर चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पछाड़ा, जो अधिकतम 82.26 मीटर तक ही भाला फेंक पाए।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस बैंक ने  जून 2017 को समाप्त हुए वर्ष के लिए 30,659 करोड़ का लाभांश केन्द्र सरकार को दिया है?
A. भारतीय स्टेट बैंक
B. पंजाब नेशनल बैंक 
C. भारतीय रिज़र्व बैंक
D. कैनरा बैंक 
Answer: C 
विस्तार: भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 अगस्त 2017 को घोषणा की कि वह वर्ष 2017 के लिए केन्द्र सरकार को अपने लाभांश (Dividend) के तौर पर 30,659 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। यह भुगतान राशि पिछले वर्ष किए गए भुगतान के मुकाबले आधे से भी कम है। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

NSDC ने किस कंपनी के साथ मोबाइल ऐप डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है?
A. माइक्रोसॉफ्ट 
B. गूगल
C. फेसबुक 
D. ट्विटर 
Answer: B 
विस्तार: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और Google इंडिया ने एंड्रॉइड एंड वेब प्लेटफॉर्म पर मोबाइल ऐप डेवलपमेंट ट्रेनिंग के लिए एंड्रॉइड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया और यह भारत में मोबाइल ऐप डेवलपमेंट इकोसिस्टम की गुणवत्ता में सुधार करेगा। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
A. अनुपम खेर 
B. पहलाज निहलानी
C. प्रशून जोशी
D. गजेंद्र चौहान 
Answer: C 

विस्तार: सुप्रसिद्ध गीतकार एवं विज्ञापन जगत के दिग्गज प्रसून जोशी को 11 अगस्त 2017 को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लंबे समय से विवादों में चल रहे फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। निर्माता पहलाज निहलानी लंबे समय से अपने अजीबोगरीब फैसलों और बयानों को लेकर विवादों में रहते आए थे।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment