17, 18 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

17, 18 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
17, 18 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम का आईपीओ रिकॉर्ड 75 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है?
A. आईटीआई लिमिटेड 
B. बीएसएनएल 
C. कोचीन शिपयार्ड
D. भेल 
Answer: C 
विस्तार: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) ने अगस्त 2017 के दौरान अपना आईपीओ (IPO) जारी किया तथा यह किसी सार्वजनिक उपक्रम का पिछले एक दशक का सबसे सफल आईपीओ बन गया। आईपीओ के द्वारा 1,441 करोड़ रुपए जुटाए जाने थे लेकिन इसके लिए 75 गुना अधिक आवेदन आए जिससे 1.11 लाख करोड़ रुपए हासिल हुए। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस राज्य में हाथियों की सर्वाधिक संख्या है?
A. असम 
B. केरल 
C. ओडिशा 
D. कर्नाटक
Answer: D 
विस्तार: पर्यावरण मंत्रालय ने हाथियों की संख्या ज्ञात करने के लिए भारत में संचालित पहले समन्वय-आधारित अखिल-भारतीय हाथी जनसंख्या अनुमानन (First-ever synchronised all-India Elephant Population Estimation) की प्राथमिक रिपोर्ट (Preliminary Report) 12 अगस्त 2017 को जारी की। इसके अनुसार देश में हाथियों की कुल जनसंख्या 27,312 है।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

फॉर्च्यून की वार्षिक 40 अंडर 40 सूची में कौनसे भारतीय मूल के व्यक्ति शामिल है?
A. लियो वरदकर
B. दिव्या नाग
C. लीला जानह
D. उपरोक्त सभी 
Answer: D 
विस्तार: आयरिश प्रधान मंत्री लियो वरदकर सहित पांच भारतीय मूल के 5 व्यक्तियों ने फॉर्च्यून की व्यापार के क्षेत्र में 40 युवाओं और प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान प्राप्त किया है.फॉर्च्यून की 2017 '40 अंडर 40 'सूची, उन सबसे प्रभावशाली युवा लोगों की वार्षिक रैंकिंग है जो व्यवसाय में 40 वर्ष से कम की आयु के है। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की वर्ष 2017 रिपोर्ट के अनुसार कौनसा शहर दुनिया में रहने के लिए सर्वेश्रेष्ठ शहर है?
A. मुंबई 
B. न्यूयोर्क 
C. मेलबर्न
D. सिडनी 
Answer: C 
विस्तार: विस्तार: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत का प्रमुख शहर मेलबर्न (Melbourne) एक बार फिर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित ग्लोबल लिबेबिलिटी रिपोर्ट (Global Liveability Report) में शीर्ष स्थान पाने में सफल हुआ है। दुनिया में रहने के लिए सबसे उपयुक्त शहरों की इस वैश्विक सूची में मेलबर्न अधिकतम 100 अंकों में 97.5 अंक हासिल कर लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान पर रहा है। 17 अगस्त 2017 को प्रकाशित वर्ष 2017 की इस सूची में मेलबर्न ने ऑस्ट्रिया के वियना – Vienna (97.4 अंक) को बहुत नजदीकी अंतर से पीछे छोड़ा है..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

फोर्ब्स के अनुसार सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री कौन है?
A. प्रियंका चोपड़ा 
B. एमा स्टोन 
C. जेनिफ़र एनिस्टन
D. जेनिफ़र लॉरेंस 
Answer: B 
विस्तार: ऑस्कर में धूम मचाने वाली फिल्म 'ला ला लैंड' की अभिनेत्री एमा स्टोन इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन द्वारा जारी जून 2016 से जून 2017 के बीच सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में स्टोन शीर्ष पर हैं। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस दूरसंचार कंपनी ने हाल ही में मोबाइल वॉलेट सेवा शुरू की है?
A. बीएसएनएल
B. रिलायंस कम्युनिकेशन 
C. एयरसेल 
D. टाटा डोकोमो 
Answer: A 

विस्तार: सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) ने गुरुवार को एक मोबाइल वॉलेट लांच किया, जो उसके मौजूदा 10 करोड़ ग्राहकों को बिल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। इस वॉलेट को मोबिक्विक ने डेवेलप किया है और बीएसएनएल की तरफ से जारी किया है।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment