19, 20 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

19, 20 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
19, 20 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
किस पार्टी ने 19 अगस्त को एनडीए में शामिल के प्रस्तामव औपचारिक मुहर लगाई है?
A. एनसीपी 
B. जदयू 
C. तृणमूल कांग्रेस 
D. डीएमके 
Answer: B 
विस्तार: नीतीश कुमार के नेतृत्वह में जदयू की राष्ट्री य कार्यकारिणी की बैठक में इसमें बीजपी के नेतृत्व2 वाले एनडीए में शामिल के प्रस्ताऑव पर औपचारिक मुहर लग गई है। इसके साथ ही अब नीतीश कुमार के नेतृत्वे में जदयू, केंद्र में बीजेपी के नेतृत्वा वाली राष्ट्री य जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा0 बनने का रास्ताल साफ हो गया है..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

18 और 19 अगस्ती 2017 को मुख्य  चुनाव अधिकारियों का सम्मे3लन कहाँ आयोजित हुआ?
A. जयपुर 
B. मुंबई 
C. नई दिल्लीा
D. बैंगलोर 
Answer: C 

विस्तार: देश के सभी राज्योंा और केन्द्रए शासित प्रदेशों के मुख्यय चुनाव अधिकारियों का दो दिन का सम्मेकलन 18 अगस्त को नई दिल्ली  में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन भारत के मुख्य  निर्वाचन आयुक्तद श्री ए.के. जोटी और भारत के चुनाव आयुक्तल श्री ओ.पी. रावत ने किया।..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


कल्पित वीरवाल जिन्होंने जेईई-मेन में 360 में से 360 अंक पाए थे, किस राज्य से हैं?
A. पंजाब
B. राजस्थान
C. केरल
D. उत्तरप्रदेश
Answer: B
विस्तार : राजस्थान के उदयपुर जिले के कल्पित वीरवाल जेईई-मेन में 360 में से 360 अंक यानि 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले देश के पहले छात्र बन गए हैं। कल्पित की इस उपलब्धि पर उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। वर्ष 2018 संस्करण में “शिक्षा उपलब्धियों’ विषय की श्रेणी के तहत रिकॉर्ड पेश किया जाएगा। कल्पित अभी आईआईटी मुम्बई में कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियर कर रहे हैं। ..सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment