2 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

2 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
2 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
CAG की रिपोर्ट के बाद रेलवे ने किस ट्रैन के एसी डिब्बों में कंबल देना बंद कर दिया है?
A. पंजाब मेल 
B. जम्मू मेल 
C. अर्चना एक्सप्रेस 
D. प्रयाग एक्सप्रेस 
Answer: B 
विस्तार : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की झिड़की के बाद रेलवे ने एसी डिब्बों में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल बंद करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। अब डिब्बों का तापमान नियंत्रित रखा जाएगा, जिससे यात्रियों को ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंबल न देने का नियम अभी जम्मू मेल के तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित डिब्बों में शुरू किया गया है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

ICC रैंकिंग में 1 अगस्त को कौनसा गेंदबाज़ पहले स्थान पर है ?
A. शाकिब अल हसन
B. अश्विन 
C. रवींद्र जडेजा
D. केन विलियम्स
Answer: C 
विस्तार : आईसीसी द्वारा 1 अगस्त को द्वारा जारी की गई टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ने गेंदबाज़ी में शीर्ष स्थान और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पांचवां स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हैं जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट और तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्स हैं। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारत के लिए डेटा संरक्षण फ्रेमवर्क पर गठित विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष कौन है?
A. न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा 
B. न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्णे
C. न्यायमूर्ति बी.एन. श्रीनिवासन 
D. डॉ. के. कस्तू्रीरंजन
Answer: B 
विस्तार : डेटा संरक्षण के विशेष महत्व  को ध्यामन में रखने के साथ-साथ देश के नागरिकों के व्यिक्तिगत डेटा को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 31 जुलाई, 2017 को भारत के उच्च तम न्यासयालय के पूर्व न्या्यमूर्ति बी.एन. श्रीकृष्णज की अध्यरक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2017 का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन है?
A. डॉ. के. कस्तू्रीरंजन
B. डॉ. राजीव सिन्हा 
C. आर.एम. लोढ़ा 
D. स्मृति ईरानी 
Answer: A 
विस्तार : प्रख्‍यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं पद्म विभूषण विजेता डॉ. के. कस्‍तूरीरंजन ने 1 अगस्त को बेंगलुरू स्थित राष्‍ट्रीय आकलन एवं प्रत्‍यायन परिषद (एनएएसी) के परिसर में राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2017 का मसौदा तैयार करने वाली समिति के तकनीकी सचिवालय के नये कार्यालय का उद्घाटन किया। ....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

संतोष मोहन देव का 2 अगस्त को निधन हुआ है, वे किस क्षेत्र से जुड़े है?
A. खेल 
B. राजनीती 
C. विज्ञान
D. संगीत 
Answer: B 
विस्तार : पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का 2 अगस्त 2017 को निधन हो गया है, वे किडनी संबंधी रोग और अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। असम में उनके गृहनगर सिलचर में उन्होंने अंतिम सांस ली, देव 83 वर्ष के थे। देव की बेटी सांसद सुष्मिता देव ने उनके निधन की सूचना दी....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

RBI ने 2 अगस्त को रेपो रेट में कितने 0.25 फीसदी कटौती की है?
A. 0.25 फीसदी 
B. 0.50 फीसदी
C. 0.75 फीसदी
D. 1.0 फीसदी
Answer: A 

विस्तार : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 अगस्त 2017 को प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 फीसदी अंकों की कटौती की है, जिससे रेपो रेट घटकर 6 प्रतिशत रह गया है। शीर्ष बैंक ने यह कदम कमजोर मुद्रास्फीति और मांग में आई गिरावट को देखते हुए उठाया है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर सात साल के सबसे निचले स्तर 6.0 फीसदी पर ला दिया है, और रिवर्स रेपो रेट में भी 0.25 प्रतिशत की कमी किए जाने से यह 5.75 फीसदी रह गया है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment