5, 6 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

5, 6 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी अगस्त 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
5, 6 अगस्त 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जुल्फिकार मैमतअली को हराया है, वे किस देश के है?
A. पाकिस्तान 
B. अमेरीका 
C. चीन 
D. जापान 
Answer: C 
विस्तार: भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 5 अगस्त को चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमतअली को करीबी मुकाबले में हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीत लिया है एवं साथ ही भारत-चीन सीमा पर शांति की अपील की है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

वेंकैया नायडू 5 अगस्त को देश के कौनसे उपराष्ट्रपति चुने गए है?
A. 12वें
B. 11वें
C. 15वें
D. 13वें
Answer: B
विस्तार: बीजेपी नेता वेंकैया नायडू 5 अगस्त को नए उपराष्‍ट्रपति चुने गए हैं। उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवर गोपालकृष्‍ण गांधी को 272 वोटों से हराया। वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

नीति आयोग का नया उपाध्‍यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A. राजीव कुमार
B. राजीव शर्मा 
C. सुजीत सरकार 
D. रंजन मेहता 
Answer: A 
विस्तार: अर्थशास्‍त्री राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्‍यक्ष नियुक्त किया गया है, वे श्री अरविंद पानगड़िया का स्‍थान लेंगे, जिन्‍होंने हाल ही में त्‍यागपत्र दिया था। श्री राजीव कुमार ने ऑक्‍सफोर्ड विश्‍वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र में डी फिल और लखनऊ विश्‍वविद्यालय से डॉक्‍टरेट की उपाधि प्राप्‍त की।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

अपने करियर की आखिरी दौड़ में 5 अगस्त को उसेन बोल्ट कौनसे स्थान पर रहे?
A. पहले 
B. चौथे 
C. दूसरे 
D. तीसरे 
Answer: D 
विस्तार: दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट के रिटायर होने के बाद अब ट्रैक एंड फील्ड पर एक बार फिर बादशाहत की जंग तेज हो जाएगी। अब तक 100 मीटर और 200 मीटर फर्राटा रेस का जिक्र होता था तब सबकी जुबां पर बोल्ट का ही नाम आता था, लेकिन करियर के अपने आखिरी रेस में बोल्ट अमेरिकी एथलीट जस्टिन गैटलिन से पिछड़ गए। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारत ने 6 अगस्त को श्रीलंका से टेस्ट सीरीज जीती है, इसमें मैन ऑफ द मैच कौन थे?
A. अश्विन 
B. विराट कोहली 
C. चेतेश्वर पुजारा 
D. रवींद्र जडेजा
Answer: D 

विस्तार: लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने 6 अगस्त को दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट में मेजबान श्रीलंका को एक पारी और 53 रन से हरा दिया। दिमुख करुणारत्‍ने और कुसल मेंडिस के साहसिक शतक के बावजूद श्रीलंका टीम दूसरी पारी में 386  रन बनाकर आउट हुई। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment