ओलिंपिक 2024 पेरिस, ओलिंपिक 2028 लास एंजिल्स में होंगे

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) पेरिस को 2024 ओलिंपिक खेलों और और लास एंजिल्स को 2028 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी सौंप दी है। इस बात की जानकारी पेरू में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बॉक ने दी। लास एंजिल्स ने भी पहले 2024 खेलों की मेजबानी के लिए दावा किया था लेकिन उसे उससे अगले ओलिंपिक की मेजबानी मिली है।
गौरतलब है कि पेरिस जो कि दो बार ओलिंपिक खेलों की मेज़बानी कर चुका है को, पूरे 100 साल के बाद ओलिंपिक खेल की मेज़बानी करेगा।पेरिस ने पिछली बार साल 1924 में ओलिंपिक खेल की मेज़बानी की थी। वहीं लॉस एंजेलिस तीसरी बार खेलों के महासमर की मेज़बानी करेगा। लॉस एंजेलिस इससे पहले 1932 और 1984 में ओलिंपिक खेलों की मेज़बानी कर चुका है।

0 comments:

Post a Comment