25, 26 सितम्बर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

25, 26 सितम्बर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
25, 26 सितम्बर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
मुख्तार अब्बास नकवी ने पुड्डुचेरी में "हुनर हाट" के उद्घाटन किया है, यह किस मंत्रालय का कार्यक्रम है?
A. श्रम मंत्रालय
B. अल्पसंख्यक मंत्रालय
C. शिक्षा मंत्रालय
D. खेल मंत्रालय
Answer: B 
विस्तार : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 24 सितम्बर को पुड्डुचेरी में  "हुनर हाट" के उद्घाटन किया, उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय देश के सभी हिस्सों में "हुनर हब" बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जहाँ दस्तकारों, शिल्पकारों को एक ही परिसर में अपनी सामग्री के प्रदर्शन-बिक्री का मौका मिलेगा साथ ही वर्तमान मार्किट के अनुसार उन्हें अपने सामान बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित “हुनर हाट” 24 से 30 सितम्बर 2017 तक चलेगा। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


एंजेला मर्केल ने 25 सितम्बर को किस देश का चौथी बार चुनाव जीता है?
A. इंग्लैंड
B. जापान
C. जर्मनी
D. फ्रांस
Answer: C
विस्तार: जर्मनी में आम चुनावों में वर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल को 25 सितम्बर 2017 को जीत मिली है लेकिन मत प्रतिशत की बात करें तो इसमें 4 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है। सरकार बनाने के लिए एंगेला मर्केल के पास गठबंधन बनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।  ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किसने 25 सितम्बर को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में शपथ ली?
A. राजीव कुमार
B. आरके सिंह
C. सुनील सचदेवा
D. राजीव महर्षि
Answer: D
विस्तार: राजीव महर्षि ने 25 सितंबर, 2017 को भारत के र्नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की शपथ ली। राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजीव महर्षि का कार्यकाल 7 अगस्‍त, 2020 तक होगा। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

खेल मंत्रालय ने 25 सितम्बर 2017 को किस खिलाडी को पद्म भषूण के लिए नामित किया है?
A. साइना नेहवाल
B. पीवी सिंधु
C. बबीता फोगाट
D. हरप्रीत कौर
Answer: B
विस्तार: स्टार शटलर पीवी सिंधु को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भषूण के लिए 25 सितम्बर 2017 को नामित किया गया है। खेल मंत्रालय ने वर्ल्ड नंबर-4 बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु के नाम की अनुशंसा की है। रियो ओलिंपिक-2016 की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने हाल ही में कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा जमा जमाया था ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2017 को हर घर को बिजली देने के लिए कौनसी योजना शुरू की है?
A. ऊर्जा योजना
B. सौभाग्य योजना
C. उजाला योजना
D. सबके लिए बिजली योजना
Answer: B
विस्तार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2017 को हर घर को बिजली देने देने की घोषणा करते हुए सौभाग्य योजना शुरू की है। इस योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना‘ है। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

किस पोर्ट का नाम बदलकर दीनदयाल पोर्ट किया गया है ?
A. प्रदीप पोर्ट
B. कांडला पोर्ट
C. चेन्नई पोर्ट
D. कोचीन पोर्ट
Answer: B
विस्तार : देश के शीर्ष 12 प्रमुख बंदरगाहों में से एक कांडला बंदरगाह के नाम को बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दीनदयाल पोर्ट रखा गया है। देश के बारह प्रमुख बंदरगाहों में से एक कंडला बंदरगाह गुजरात में कच्छ की खाड़ी में स्थित है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment