9, 10 सितम्बर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

9, 10 सितम्बर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी सितम्बर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
9, 10 सितम्बर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
पंजाब नेशनल बैंक ने किस कंपनी के साथ मोबाइल वॉलेट Speedpay शुरू करने की घोषणा की है ?
A. बीएसएनएल 
B. एयरटेल 
C. वोडाफोन 
D. रिलायंस जिओ 
Answer: A 
विस्तार : पंजाब नेशनल बैंक और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने देश के 10 राज्यों में ओपन मोबाइल वॉलेट Speedpay को साथ मिलकर संचालित करने के लिए हाथ मिलाया। पीएनबी Speedpay वॉलेट बिलों का भुगतान करने के लिए किसी अन्य मोबाइल वॉलेट की तरह काम करेगा, फोन रिचार्ज करने ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज कौन है?
A. इयान बेल 
B. स्टुअर्ट बोर्ड 
C. जेम्स एंडरसन 
D. बेन स्टॉक 
Answer: C 
विस्तार : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 9 सितम्बर को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर के 129वें टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया।...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


‘इम्मोर्टल इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन है?
A. चेतन चौहान 
B. अरुंधति रॉय 
C. अमिश त्रिपाठी
D. अभय दुबे 
Answer: C 
विस्तार : ‘इम्मोर्टल इंडिया’ पुस्तक के लेखक अमिश त्रिपाठी है। अमिश त्रिपाठी ने भगवन शिव और भगवन राम पर अपनी पौराणिक श्रृंखला के साथ पाठकों का मनोरंजन किया है। इस पुस्तक में धर्म, एलजीबीटी अधिकार, इतिहास, और नारीवाद जैसे विषयों का वर्णन किया गया है। अमिश त्रिपाठी एक भारतीय लेखक है। इनकी पुस्तक पर हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


इंफोसिस ने हाल ही में लंदन की किस कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया है?
A. ब्रिलियंट बेसिक्स
B. डाटाग्रास सिस्टम 
C. बिग एप्पल 
D. HSG सिस्टम 
Answer: A 
विस्तार : भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस ने लंदन स्थित ब्रिलियंट बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा किया।  इस अधिग्रहण के माध्यम से, इन्फोसिस डिजिटल स्टूडियो के अपने विश्वव्यापी कनेक्टेड नेटवर्क का विस्तार करेगा, जो वैश्विक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समाधान प्रदान करेगा। ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


अमेरिका ने पाकिस्तान के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक को अपने यहां बैन कर दिया. बैंक का निम्न में से क्या नाम है?
A. इस्लामिक बैंक 
B. हबीब बैंक 
C. जश्न बैंक 
D. पाकिस्तान इंटरनेशनल बैंक (पीआईबी) 
Answer: B

विस्तार : अमेरिका के बैंकिंग नियामकों ने पाकिस्तान के हबीब बैंक को उसका न्यूयॉर्क कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है। संभावित आतंकी वित्तपोषण और धनशोधन से जुड़ी गतिविधियों के कारण यह कार्रवाई की गई है ...सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment