गॉडमैन टू टाइकून किताब

योग गुरू बाबा रामदेव पर लिखी नई किताब 'गौडमैन टू टाइकून' हाल ही में विवादों में है, क्‍योंकि इस किताब में बाबा रामदेव के वो राज खोले गए हैं जो शायद बाबा के समर्थकों को स्‍वीकार न हो। हालांकि दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने योग गुरु बाबा रामदेव पर लिखी गई एक किताब पर अंतरिम रोक लगा दी है। दरअसल बाबा रामदेव ने ही खुद पर लिखी किताब पर रोक लगवाने के लिए अदालत में गुहार लगाई थी। किताब की लेखक प्रियंका पाठक नारायण ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि जिस तरह धीरूभाई अंबानी की जिंदगी पर लिखी किताब 'द पोलियस्‍टर प्रिंस' देश के बुक स्‍टॉल्‍स से गायब हो गई, उसी तरह बाबा रामदेव पर लिखी गई यह किताब भी बाजार से गायब कर दी जाएगी। 
प्रसिद्ध लेखिका प्रियंका पाठक-नारायण ने आज देश के प्रसिद्ध योगगुरु व अत्यंत प्रभावशाली व्यक्ति, बाबा रामदेव की साइकिल से चवनप्रास बेचने से आज के एक व्यावसायिक योगगुरु बनने तक की कथा अपनी किताब में Crisp facts / प्रमाणों सहित लिखी है। इस किताब में बाबा रामदेव से जुड़े तीन लोगों ( गुरु शंकरदेव,स्वामी योगानंद, संजीव दीक्षित) की हत्याओँ/ मौतों का विस्तार से परिस्थितियों व शंकाओं का प्रमाण सहित ज़िक्र किया गया है। 

0 comments:

Post a Comment