अहमदाबाद में देश की पहली बुलेट ट्रेन का हुआ शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितम्बर गुजरात के अहमदबाद  में में देश की पहली बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही देश में बुलेट ट्रेन के युग की शुरूआत हो गई। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन से जहाँ एक ओर अहमदाबाद से मुंबई की दूरी 7 घंटे की बजाय लगभग 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी तो वहीँ इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बनेंगे। प्रधानमंत्री ने बुलेट ट्रेन की नींव रखने को नए भारत की इच्छा का विस्तार करार देते हुए कहा कि इससे तेज गति के साथ ही तेज प्रगति भी होगी। शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि की सराहना की और कहा कि भारत में बुलेट ट्रेन चलाने में जापान हर संभव सहयोग करेगा।
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि भारत के मानव संसाधन और जापान की तकनीक को मिला दिया जाए तो भारत विश्व का कारखाना बन सकता है। उन्होंने कहा कि जापान की कंपनियां भारत के सहयोग के प्रति काफी गंभीर है। पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गांधीनगर में दांडी कुटीर संग्रहालय का भ्रमण किया। दांडी कुटीर भारत का ऐसा सबसे बड़ा और इकलौता संग्रहालय है जिसका निर्माण केवल एक व्‍यक्ति राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी के शिक्षाओं पर आधारित है।

0 comments:

Post a Comment