CEA अरविंद सुब्रमण्यम का कार्यकाल 1 साल बढ़ा

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 23 सितम्बर को कहा कि सरकार मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) अरविंद सुब्रमण्यम का कार्यकाल एक साल के लिए अक्तूबर 2018 तक बढ़ाएगी. उनका कार्यकाल तीन साल के लिए था जो 16 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है सीईए वित्त मंत्री को आर्थिक मामलों पर सलाह देता है। इसके अलावा आर्थिक समीक्षा और मध्यावधि समीक्षा तैयार करना भी उसकी जिम्मेदारी है। पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स के सीनियर फेलो सुब्रमण्यम को अक्टूबर, 2014 में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल तीन साल के लिए था। 
केंद्र की राजग सरकार का पांच साल का कार्यकाल मई, 2019 में पूरा होगा। सूत्रों का कहना है कि सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अरविंद के कार्यकाल बढ़ाने का औपचारिक तौर पर एलान किया जाएगा। वह रघुराम राजन के बाद इस पद पर आए थे। राजन ने रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाए जाने के बाद सितंबर, 2013 में सीईए का पद छोड़ दिया था।

0 comments:

Post a Comment