प्रधान मंत्री LPG पंचायत योजना

प्रधान मंत्री LPG पंचायत योजना: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 सितम्बर 2017 को गुजरात के गांधीनगर जिले के मोटा इशानपुर गांव में प्रधान मंत्री एलपीजी पंचायत का शुभारंभ किया है। पिछले साल एक मई से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिये जाने की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी तथा समेत आसपास के गांवों के करीब एक सौ ग्रामीण उपभोक्ता इन पंचायतों में भाग लेंगे। तेल कंपनियों और मंत्रालय के प्रतिनिधि अधिकारी, स्थानीय एनजीओ तथा अन्य संस्थायें भी इसमें भागीदारी करेंगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी कनेक्शन से जुडे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा, जागरूकता, शंकाओं और भ्रांतियों का निवारण, अनुभव साझा तथा सुझाव लिये जायेंगे और जरूरी कदम उठाये जायेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार एक लाख, ग्रामीण एलपीजी उपयोगकर्ताओं के लिए इंटरैक्टिव मंच प्रदान करने के लिए अगले डेढ़ वर्ष में प्रधान मंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया जाएगा। लगभग 100 ऐसे लाभार्थियों ने इस एलपीजी पंचायत में भाग लिया- इनमें से ज्यादातर महिलाएं है। श्री प्रधान ने राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के तहत अहमदाबाद के निकट अदलज में कौशल विकास संस्थान का भी उद्घाटन किया। PMUY माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को बलिया, उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया था। PMUY के तहत, बीपीएल परिवारों को अगले 3 वर्षों में प्रति कनेक्शन 1500 रुपये के समर्थन के साथ 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment