रजनीश कुमार बने नए SBI प्रमुख

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए चेयरमैन के पद पर रजनीश कुमार को 3 साल के लिए नियुक्त किया गया है। रजनीश फिलहाल मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं। उन्होंने 1980 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी। वह कई डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं। साल 2015 में वह नेशनल बैंकिंग ग्रुप में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए थे, इससे पहले वह SBI के मर्चेंट बैंकिंग विभाग और SBI कैपिटल मार्केट को हेड कर चुके हैं। मौजूदा चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल इस हफ्ते खत्म हो रहा है।
खेल के शौकीन और साइंस बैकग्राउंड के रजनीश कुमार की वर्ष 1980 में प्रोबेशनरी अधिकारी के तौर पर एसबीआई में नियुक्ति हुई थी। 26 मई 2015 को उन्हें एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों में से एक के लिए चुना गया और खुदरा बैंकिंग समेत पेमेंट और डिजिटल बैंकिग की जिम्मेदारी दी गई। एसबीआई से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिए विदेश में काम करने के अलावा उन्होंने पूर्वोत्तर में मुख्य जनरल मैनेजर समेत अन्य जिम्मेदारियों को बड़ी ही कुशलता से निभाया है। 59-वर्षीय रजनीश कुमार 26 मई, 2015 को एसबीआई बोर्ड से जुड़े थे। रजनीश कुमार ने अपनी नियुक्ति पर कहा, 'यह मेरे लिए सचमुच गौरव की बात है कि मुझे एसबीआई का नेतृत्व ऐसे समय दिया गया है, जब भारत वृद्धि के लिए तैयार है।

0 comments:

Post a Comment