37वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला दिल्ली में शुरू

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 नवंबर को नई दिल्ली में 37वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 2017 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटीएफ एक व्यापार मेला या प्रदर्शनी से अधिक महत्वपूर्ण है। प्रति वर्ष 14 नवंबर को शुरू होने वाला यह मेला वैश्विक मंच पर भारत को प्रदर्शित करता है। यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रति भारत की प्राचीन और चिरस्थाई प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा समाज सहज रूप से खुला है, जिसके द्वार मुक्त व्यापारिक प्रवाह और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए हमेशा खुले हैं। हमने हमेशा ही उदारवादी नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को महत्व दिया है। यह हमारे डीएनए का हिस्सा है और यह एक विरासत है जिस पर आधुनिक भारत तथा आईआईटीएफ का निर्माण हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment