25, 26 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

25, 26 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी दिसंबर 2017  के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
25, 26 दिसंबर 2017 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) ने किस कंपनी के साथ अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की है?
A. मारुती सुजुकी 
B. नीलसन
C. फोर्ड 
D. वॉलमार्ट 
Answer: B
विस्तार: भारत की सबसे बड़ी इन्फॉरमेशन टैक्नोलॉजी कम्पनी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services – TCS) लिमिटेड ने दिसम्बर 2017 को टेलीविज़न रेटिंग का मापन करने वाली प्रमुख वैश्विक कम्पनी नीलसन (Nielsen) से 2.25 अरब डॉलर का आउटसोर्सिंग करार किया जोकि किसी भारतीय आईटी कम्पनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा करार है....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

भारत के किस खिलाड़ी ने हाल ही में सबसे तेज टी-20 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की?
A. शिखर धवन
B. विराट कोहली
C. हार्दिक पंड्या
D. रोहित शर्मा
Answer: D
विस्तार: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में केवल 35 गेंदों पर शतक ठोककर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर सैकड़ा पूरा करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। रोहित ने 43 गेंदों पर 118 रन बनाए....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

केन्द्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर देय ब्याज की दर को 27 दिसम्बर 2017 को कितने प्रतिशत घटा दिया?
A. 0.1%
B. 0.2%
C. 0.5%
D. 0.3%
Answer: B 
विस्तार: छोटी बचत योजनाओं, जिनमें लोक भविष्यनिधि (public provident fund – PPF), राष्ट्रीय बचत पत्र (national savings certificate – NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) जैसी लोकप्रिय योजनाएं शामिल हैं, की जनवरी-मार्च 2018 तिमाही में देय ब्याज दर में 0.2% की कमी करने की घोषणा केन्द्र सरकार ने 27 दिसम्बर 2017 को की....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

हाल ही में किस स्थान पर भारत की पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन का संचालन आरंभ किया गया?
A. मुंबई
B. दिल्ली
C. कोलकाता
D. सूरत
Answer: A

विस्तार: देश की पहली वातानुकूलित उप-नगरीय रेल सेवा मुम्बई (Mumbai) में 25 दिसम्बर 2017 को प्रारंभ की गई। यह रेल सेवा चर्चगेट (Churchgate) को बोरिवली (Borivili) से जोड़ती है। पश्चिम रेल (Western Railway – WR) द्वारा संचालित इस सेवा की पहली ट्रेन प्रात: 10:32 पर बोरिवली से दक्षिण मुम्बई के चर्चगेट के लिए रवाना हुई....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK

पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment