11, 12 फरवरी 2018 करेंट अफेयर्स, समसामयिकी

11, 12 फरवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी:  करेंट अफेयर्स, समसामयिकी फरवरी 2018 के घटनाक्रम, बहुविकल्पीय प्रश्न जो आधारित है समसामयिकी घटनाक्रम, समाचार Current Affairs News with Daily Updates by www.Samsamyiki.com आप हमारी फ्री समसामयिकी की एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं:
सामान्य-ज्ञान फ्री एप्प: http://tinyurl.com/HindiGK
11, 12 फरवरी 2018 करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, समसामयिकी
राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस कब मनाया जाता है?
A. 12 फ़रवरी
B. 15 फ़रवरी
C. 10 फ़रवरी
D. 8 फ़रवरी
Answer: A 
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् 12 फ़रवरी 2018 को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस मना रहा है तथा परिषद् 18 फरवरी तक राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह मनाएगा. राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह-2018 को “उद्योग 4.0-भारत के लिए बड़ी छलांग लगाने का अवसर” के विषय पर मनाया जाएगा। उद्योग 4.0 या 'चौथी औद्योगिक क्रांति' विश्वभऱ में एक शक्तिशाली बल के रूप में उभर कर सामने आयी है और इसे अगली औद्योगिक क्रांति कहा गया हैं। इसके अंतर्गत अधिक डिजीटाइजेशन और उत्पादों, वैल्यू चैन,व्यापार के मॉडल को एक दूसरे से अधिक जोड़ने की परिकल्पना की गई है।

वर्ष 2018 के शीतकालीन ऑलम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ शुरू हुआ ?
A. अमरीका 
B. दक्षिण कोरिया
C. जापान 
D. चीन 
Answer: B 
विस्तार: दक्षिण कोरिया के उत्तर-पूर्वी शहर प्योंगचांग (PyeongChang) में 23वें शीतकालीन खेलों (XXIII Olympic Winter Games) का आयोजन किया जा रहा है। इन खेलों का भव्य उद्घाटन समारोह 9 फरवरी 2018 को यहाँ के ऑलम्पिक स्टेडियम (PyeongChang Olympic Stadium) में आयोजित किया गया। 25 फरवरी 2018 तक चलने वाले इन खेलों में 92 देशों के लगभग तीन हजार खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। यह खिलाड़ी 7 विभिन्न खेलों से जुड़ी कुल 102 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इन खेलों का ध्येय वाक्य है – Passion. Connected....सामान्यज्ञान विस्तार से पढ़ें:  http://tinyurl.com/HindiGK


पढ़ें कभी भी, कहीं भी समसामयिकी, सामान्य-ज्ञान। हमारी "Samanya Gyan" फ्री मोबाइल एप्प परhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.csurender.dune.SamanyaGyan

0 comments:

Post a Comment